यहां ज्वालापुर क्षेत्र में करीब सौ साल पुराना वानप्रस्थ आश्रम हिंदू धर्म की वानप्रस्थ जीवन धारणा को जीवंत रखे हुए हैं. साढ़े तीन सौ से ज्यादा बुजुर्ग यहां बनी कुटिया में रहते हैं और रिटायरमेंट के बाद आध्यात्मिक चिंतन करते हुए अपने जीवन को नई दिशा दे रहे हैं. यहां रहने वाले बुजुर्गों की दिनचर्या खास होती है सुबह उठकर आश्रम के सभी साधक यज्ञ में शामिल होते हैं. शाम के वक्त साधक सामूहिक रूप से या अपनी कुटिया में ध्यान करते हैं. साधक ज्यादातर समय ध्यान में बिताते हैं.
वानप्रस्थ आश्रम के प्रधान डीके पांडे बताते हैं कि आश्रम का वातावरण और रहन-सहन इतना विशुद्ध है कि यहां आने वाले बीमार बुजुर्ग भी स्वस्थ हो जाते हैं. वानप्रस्थ आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग यहां निराश्रित होकर नहीं रहते; बल्कि इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग संपन्न परिवारों से आते हैं और बड़े पदों पर रहकर रिटायर हो चुके हैं. ये सभी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद बच्चों की सहमति से वानप्रस्थ जीवन शैली को अपना कर जी रहे हैं.
आश्रम की मंत्री सविता शर्मा का कहना है कि वे 25 साल अमेरिका में रही हैं. आश्रम में कई ऐसे सदस्य हैं जो विदेशों में व्यवसाय कर चुके हैं. अब सभी यहां रहकर आध्यात्मिक चिंतन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी बुजुर्ग अपने बच्चों की सहमति से यहां रहते हैं और समय समय पर उनके बच्चे भी यहां मिलने आते हैं.
आर्य समाज के संत महात्मा नारायणस्वामी ने साल 1928 में हरिद्वार में व्यवस्थित ढंग से वानप्रस्थ आश्रम बनाया था. यह एक साधारण वृद्धावस्था आश्रम नहीं है बल्कि यहां रहकर बुजुर्ग ध्यान और अध्ययन के जरिए अपनी आध्यात्मिक चेतना को बढ़ाते हैं. वानप्रस्थ आश्रम में साढ़े तीन सौ कुटिया बनी हुई हैं, जो निर्धारित पात्रता रखने वाले बुजुर्गों को आवंटित की जाती हैं. इन कुटियाओं में दंपत्तियों के लिए अलग जबकि अकेले बुजुर्गों के लिए अलग कुटिया बनी हैं.
क्या है वानप्रस्थ जीवन शैली-वानप्रस्थ शब्द का अर्थ वन की ओर प्रस्थान करना होता है. महाभारत काल और पुरानी कथाओं में भी वानप्रस्थ जीवन शैली को अपनाने का वर्णन मिलता है. इसमें संतान की संतान हो जाने के बाद यानी दादा-दादी या नाना-नानी बनने के बाद बुजुर्ग वन की और प्रस्थान करते हैं और वहां कुटिया बनकर आध्यात्मिक चिंतन करते हैं.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
IPL 2023 में आएगा बवंडर! टी20 टूर्नामेंट में 21 छक्के से बनाए 299 रन, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा