हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण जोशी कॉलेज में शादी के कपड़ों में ही पेपर देने पहुंच गया. युवक की शादी 5 फरवरी को हरियाणा के हिसार में थी. जबकि उसे 6 फरवरी को होने वाले पेपर की चिंता सता रही थी. वहीं, युवक शादी की सभी रस्में पूरी कर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ घर जाने के बजाए सीधे कॉलेज पहुंच गया.
दरअसल तुलसी प्रसाद का एग्जाम ना छूट जाए इसलिए घर पर रीति रिवाज करने से पहले अपना पेपर देने कॉलेज पहुंच गया. वहीं, कॉलेज में ड्रेस कोड होने की वजह से तुलसी प्रसाद ने कॉलेज प्रधानाचार्य से दूल्हे की ड्रेस में पेपर देने की अनुमति मांगी. वहीं कॉलेज प्रधानाचार्य ने भी छात्र की मजबूरी को समझते हुए पेपर देने की अनुमति दे दी.
हरिद्वार के श्यामपुर गाजीवाला के रहने वाला युवक तुलसी प्रसाद ज्वालापुर के पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज का में तीसरे वर्ष का छात्र है, जिसकी शादी 5 फरवरी को हरियाणा के हिसार में हुई. वहीं 6 फरवरी को तुलसी प्रसाद का हरिद्वार के ज्वालापुर में पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में पेपर था. तुलसी प्रसाद शादी की सभी रस्मों रिवाज खत्म कर अपनी नई नवेली दुल्हन और परिजनों के साथ पहले कॉलेज पहुंचा, जहां उसने अपना पेपर दिया.
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके