नैनीताल. आम तौर पर सेलेब्रिटी भीड़-भाड़ से दूर रहते हैं लेकिन कई दफा इन सेलेब्रिटीज को अनचाहे लोगों से भी दोस्ती करनी पड़ती है. ऐसा ही कुछ हो रहा है नैनीताल में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे मशहूर अभिनेता रोनित रॉय के साथ. उन्हें और किसी नहीं नैनीताल के आवारा कुत्तों से दोस्ती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है यह जानिए आगे की तस्वीरों में
नैनीताल की सुंदर वादियां हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. जो सैलानी एक बार यहां का दीदार कर ले वो यहीं का होकर रह जाता है. अपने नायाब प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से नैनीताल फिल्म निर्माताओं का हमेशा से फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. कभी यहां टीवी सीरियल फिल्माए जाते हैं तो कभी हिंदी फीचर फिल्में.
यह दौर वेब सीरीज का है. इसलिए नैनीताल के आस-पास ऐसी वेब सीरीज की शूटिंग का दौर जारी है. ऐसी ही वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं मशहूर अभिनेता रोनित रॉय और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा. रोनित और ऋचा जिस वेब सीरीज के शूटिंग के लिए नैनीताल में हैं उसका नाम है कैंडी. इस दौरान रोनित नैनीताल को खूब इंजॉय कर रहे हैं.
रोनित रॉय पहाड़ की वादियों में मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे हैं. रोनित ने मॉर्निग वॉक करते कुछ वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किए हैं, जिनमें रोनित ट्रेडिशन पहाड़ी लुक में नजर आ रहे हैं. पहाड़ चढ़ते और फूलती सांस के बीच रोनित लोगों को मॉर्निंग वॉक करने और फिट रहने का मैसेज दे रहे हैं.
इसी मॉर्निंग वॉक के दौरान रोनित को एक अजीब सी दिक्कत का सामना भी कर रहे हैं और वह दिक्कत है नैनीताल के आवारा कुत्ते. मॉर्निंग वॉक के समय ये कुत्ते रोनित का पीछा कर रहे हैं. ऐसे में रोनित इन कुत्तों से दोस्ती को मजबूर हैं. क्योंकि ये आवारा कुत्ते मॉर्निंग वॉक के दौरान काट सकते हैं. ऐसे में इनके हमले से बचने के लिए रोनित ने इनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. रोनित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर पर कुत्तों से दोस्ती करने की बात कही है.
नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक कोई नई बात नहीं है. सैलानी हों या नैनीताल के स्थानीय लोग रोजाना इन आवारा कुत्तों का निशाना बनते हैं. विशेष तौर पर सुबह और रात के वक्त ये कुत्ते ज्यादा आक्रमक रहते हैं. झुंड में चलने वाले ये कुत्ते रोजाना तकरीबन पांच लोगों को काटते हैं. साल 2017 से लेकर 2020 तक चार साल में नैनीताल के कुत्ते 5374 इंसानों को काट चुके हैं. जिसमे से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका समय-समय पर बंध्याकरण भी करती है. लेकिन इसके बावजूद कुत्तों की संख्या कम नहीं हो रही.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?