एडवेंचर के दीवानों के लिए खास खबर है और वो यह कि नैनीताल (Nainital) में उत्तराखंड सरकार में स्पेशल एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल करने जा रही है. इस दौरान एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए हर वो चीज होगी जिसका मजा वो लेना चाहते हैं.
उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि नैनीताल में आयोजित होने वाले इस एडवेंचर फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से पर्यटक नैनीताल पहुंचेंगे. इसलिए पूरा फेस्टिवल कोरोना फ्री रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
नैनीताल जिले के कोटाबाग में दिसंबर के आखिर में एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. डीएम नैनीताल सविन बंसल के मुताबिक, पूरे फेस्टिवल की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
सविन बंसल ने बताया कि एडवेंचर फेस्टिवल 26 से 30 दिसम्बर के बीच कोटाबाग में होगा, जिसमें पैराग्लाईडिंग, हॉट एयर बलून, एमटीबी बाइकिंग और एटीवी रैली, ट्रैकिंग, नेचर वॉक, पैरा मोटरिंग, रॉक क्लाइंबिग, हाफ मैराथन, हैरीटेज वॉक एवं विलेज टूर, बर्ड वॉचिंग और अन्य साहसिह खेल गतिविधियां होंगी.
डीएम नैनीताल के मुताबिक, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पैराग्लाइडिंग तथा कोटाबाग से घूघूखान तक लगभग 40 किमी लम्बी एमटीवी रैली होगी. कोटाबाग के जलना गांव से पैराग्लाइडिंग की जाएगी, जिसमें लगभग हजारों लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
पांच दिनों तक चलने वाले एडवेंचर फेस्टिवल की शुरुआत खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) करेंगे. इस फेस्टिवल में देश के साथ ही उत्तराखंड की भी कई नामी एडवेंचर स्पोर्ट्स के जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान पर्यटन को लेकर सेमिनार भी होंगे, जिन्हें सुनने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहेंगे.
नैनीताल में प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण अनेकों स्थल हैं. जबकि जिले का कोटाबाग प्राकृतिक सौन्दर्य से लबरेज है, जो अभी तक पर्यटकों की पहुच से दूर है. कोटाबाग मे पर्यटक गतिविधियां बढ़ाने के उददेश्य से दिसम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में कोटाबाग एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.