नैनीताल के चारखेत में ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना गुलदार आखिरकार पकड़ा गया है. कई दिनों से वन विभाग की टीम गुलदार को फंसाने में जुटी हुई थी. वन विभाग ने गुलदार को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. लॉकडाउन के बाद से ही इस इलाके में गुलदार ने कई गांव के पालतू पशुओं को अपना निवाला बना लिया था. कई जानवरों को निवाला बना चुके गुलदार की दहशत इतनी ज़्यादा थी कि गांव के लोग झुण्ड़ बनाकर घास काटने जा रहे थे. गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
गांव के लोगों की मांग के बाद नैनीताल वन विभाग ने चारखेत के गांव में पिंजरा लगाया तो गुलदार वन विभाग को भी चकमा देकर भाग गया और पिंजरे में लगाया शिकार खा गया.
इसके बाद गुलदार को ट्रैप करने के लिए वन विभाग ने इस इलाके में कैमरा ट्रैप का इस्तेमाल किया और अब गुलदार को फंसा लिया.
नैनीताल नगर पालिका रैंज के रेंजर प्रमोद तिवाड़ी कहते हैं कि गुलदार को पकड़ने के बाद रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. दो-तीन दिन इस इलाके में गश्त जारी रहेगी ताकि कोई अन्य गुलदार हो तो उसको भी पकड़ा जा सके.
पिछले दिनों से गुलदार के लगातार हमलों के बाद चारखेत के ग्रामीणों ने खेती तक छोड़ दी थी और शाम होते ही घर के अंदर चले जा रहे थे. ग्रामीण महेश आर्या कहते हैं कि गुलदार को पकड़ने में सफलता मिलने से गांव में भय का माहौल कम होगा. पूर्व प्रधान मनमोहन कनवाल कहते हैं कि गुलदार के पकड़े जाने से अब एक बार फिर खेती शुरु हो सकेगी.
'थलाइवी' हो या 'राधे'... कोरोना ने बिग बजट फिल्मों की रिलीज पर फिर लगाया ग्रहण
IPL 2021 : ललित यादव 2 बार 6 गेंदों पर लगा चुके हैं 6 छक्के, 40 ओवर के मैच में जड़ा दोहरा शतक
लखनऊ: व्यापारियों द्वारा बंदी के ऐलान के बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा, देखिए तस्वीरें
दिल्ली से लेकर मुंबई तक कोरोना ने बिगाड़े हालात, भयावह तस्वीरें आईं सामने