उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में मौसम ने फिर करवट बदली है. उत्तरकाशी ज़िले में गंगोत्री, यमुनोत्री तो चमोली ज़िले में बद्रीनाथ धाम, औली, मलारी घाटी और हेमकुंड साहिब में हिमपात होने के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है. फरवरी के पहले हफ्ते में नैनीताल में भी बर्फ गिरी है. ऐसे कई इलाकों में पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं, तो मुश्किल इलाकों के स्थानीय लोग परेशानी में हैं. यही नहीं, देवप्रयाग के पास एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई और बारिश के बीच बचाव कार्य किया गया.
मौसम विभाग ने खास तौर से 3 और 4 फरवरी के लिए उत्तराखंड में अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पहाड़ों में बारिश और बर्फ को लेकर लोग सतर्क रहें. चेतावनी के मुताबिक ही जनपद उत्तरकाशी में गुरुवार सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों गंगोत्री, यमनोत्री, हर्षिल, मुखवा, सुखी, खरसाली समेत कई गांवों में बर्फबारी जारी रही. गंगोत्री हाईवे सुखी से आगे बर्फबारी के चलते बंद हो गया, तो बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया.
देवप्रयाग के पास तीनधारा में हुई ट्रक दुर्घटना में 2 की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक श्रीनगर गढ़वाल से बिजनौर जा रहा था कि अचानक भरपूर मोड़ के पास 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बारिश के बीच सभी घायलों और मृतकों को खाई से निकाला. वहीं, चमोली में भी बारिश और बर्फ से अफरातफरी दिखी.
चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में चुनाव प्रचार में सुस्ती देखी जा रही है. हालांकि मुख्य बाजारों में गाड़ियों में स्पीकर से अनाउंसमेंट हो रहे हैं, लेकिन गांवों में प्रचार पूरे तरीके से ठप हो गया है. उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच चुनाव प्रचार की तस्वीरें आ रही हैं. यहां चुनावी गर्मी के आगे कड़ाके की ठंड फेल होती दिखी. बर्फ गिरने के दौरान भी समर्थक अपने प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर कैंपेन करते नज़र आए.
Photos: ऑटो ड्राइवर से सीएम बनने का सियासी सफर, ऐसा रहा 'एकनाथ शिंदे' का राजनीतिक जीवन
क्या है समुद्री ड्रैगन के इतना अजीब होने के पीछे का रहस्य
रश्मिका मंदाना को मिली रणबीर कपूर की Animal, बोली- फिल्म को हां बोलने से पहले मैंने 2 बार सोचा नहीं, क्योंकि..
PHOTOS: दिल्ली में मानसून की दस्तक से राहत, देखें कुछ ही देर में कैसे तर हो गई राजधानी