पिथौरागढ़. भारत और नेपाल की जो सीमा उत्तराखंड में साझा होती है, वहां सीमांत ज़िले में दो नये सस्पेंशन पुलों की शुरुआत हो चुकी है. काली नदी पर बने इन दो पुलों को गुरुवार से लोगों की आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया. इन दोनों पुलों का शुभारंभ भारतीय और नेपाली अफसरों ने किया, जो अलागाड़ और देवसेरा में बने हैं. इन दोनों नये पुलों के बनने से सीमा के दोनों तरफ के लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी.
इन दोनों पुलों से भारत और नेपाल दोनों ही देशों के दूरस्थ बॉर्डर इलाकों में कनेक्टिविटी बहाल हुई. दोनों ही पुलों के शुभारंभ को लेकर पिथौरागढ़ के डीएम आशीष कुमार ने कहा कि दोनों तरफ के लोगों को इससे आसानी होगी. इन पुलों की कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी कीं. ये दोनों ही पुल अपनी संरचना में बेहद खास हैं.
7 जुलाई को फिर से शादी के बंधन में बंधेंगे भगवंत मान, मां और बहन ने पसंद की लड़की, एक-दूसरे के काफी हैं करीब
फैशन इंडस्ट्री में चमकी राजस्थान की रूबल शेखावत, बनीं Miss India 2022 रनर-अप, देखें Photos
IAS टीना डाबी बनीं जैसलमेर कलेक्टर, कार्यभार किया ग्रहण, बताई प्राथमिकताएं, देखें PHOTOS
मॉडलिंग छोड़कर रूस के खिलाफ थामी थी राइफल, मिसाइल अटैक में हुई मौत