पूजा, मस्ती या शूटिंग... ऋषिकेश में क्या कर रही हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’?

Celebrity in Rishikesh : बीटल्स के संगीत की ज़मीन (The Beatles) और कई योगियों व त​पस्वियों की साधना भूमि के तौर पर मशहूर ऋषिकेश में मनोरंजन जगत (Entertainment World) के सितारे भी आते रहे हैं. हाल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ऋषिकेश में थे तो चुनाव से पहले चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के समय सामंथा अक्किनेनी (South Star Samantha) और अन्य सितारे भी ऋषिकेश पहुंचे थे. अब जबकि पर्यटन (Uttarakhand Tourism) के हिसाब से मौसम बिल्कुल मुफीद है, तब फिर सेलिब्रिटीज़ इस दिव्य नगरी का रुख कर रहे हैं. 'अंगूरी भाभी' कैसे यहां छुट्टियां मना रही हैं? तस्वीरें देखिए.

01

उत्तराखंड को देवभूमि (Devbhoomi) कहा जाता है और तीर्थों की यह भूमि, सिर्फ धार्मिक या आध्यात्मिक रुझान वाले श्रद्धालुओं ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटीज़ (Celebrities) के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही है. देवभूमि में चार धाम (Char Dham) की तरफ कई हस्तियों का झुकाव देखा जा चुका है और ऋषिकेश भी एक ऐसी नगरी है, जो फिल्मों और टीवी के कई सितारों को आकर्षित करती है. ऋषिकेश में इन दिनों टीवी पर धूम ...

02

फेमस टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी Actress Shubhangi Atre इन दिनों Rishikesh में न केवल हिमालय और गंगा के सान्निध्य का आनंद ले रही हैं, बल्कि यहां फोटो शूट भी करवा रही हैं. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

03

शुभांगी ने गंगा किनारे खिंचवाई अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरें बताती हैं कि उन्होंने ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट पर पूजा अर्चना भी की. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

04

परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती का अपना ही एक आकर्षण है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में खिंचे आते हैं. यहां पहुंची शुभांगी ने गंगा आरती और पूजा में भागीदारी भी की. माथे पर तिलक लगवाया और गंगाजल का आचमन भी किया. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

05

शुभांगी कहती हैं कि मन की शांति के लिए ऋषिकेश वाकई एक सटीक स्थान है. यहां कई धार्मिक स्थलों पर वह गईं,​ जिनमें से कुछ की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

06

शुभांगी ने यहां अपना फोटोशूट भी करवाया. शिवपुरी में गंगा नदी का जो खूबसूरत किनारा है, वहां उन्होंने प्रोफेशनल ढंग से फोटोशूट करवाया. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि वह यहां किसी फिल्म या शो की शूटिंग के लिए आईं. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

07

शुभांगी की मानें तो वह केवल यहां छुट्टियों का आनंद लेने ही आई हैं. कुछ ही दिन पहले ऋषिकेश में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी दिखाई दिए थे और वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे, जब उन्होंने डिफेंस के जवानों के साथ वॉलीबॉल भी खेला था. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

  • 07

    पूजा, मस्ती या शूटिंग... ऋषिकेश में क्या कर रही हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’?

    उत्तराखंड को देवभूमि (Devbhoomi) कहा जाता है और तीर्थों की यह भूमि, सिर्फ धार्मिक या आध्यात्मिक रुझान वाले श्रद्धालुओं ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटीज़ (Celebrities) के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही है. देवभूमि में चार धाम (Char Dham) की तरफ कई हस्तियों का झुकाव देखा जा चुका है और ऋषिकेश भी एक ऐसी नगरी है, जो फिल्मों और टीवी के कई सितारों को आकर्षित करती है. ऋषिकेश में इन दिनों टीवी पर धूम मचा चुकीं अदाकारा शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) छुट्टियां अपने अंदाज़ में बिता रही हैं. यह वही शुभांगी हैं, जिन्हें टीवी के दर्शक अंगूरी भाभी के नाम से ज़्यादा जानते हैं. (Image: shubhangiaofficial@instagram)

    MORE
    GALLERIES