केदारपुरी के पुनर्निर्माण (Kedarpuri Reconstruction) के बाद अब केदारनाथ (Kedarnath) में एक और परिवर्तन नज़र आएगा. केदारनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार अब चांदी (Silver) के हो गए हैं. अब तक ये प्रवेश द्वार लकड़ी के थे और अब इन्हें बदलकर चांदी के प्रवेश द्वार लगा दिए गए हैं. बाबा केदार के भक्त जालंधर निवासी गगन भास्कर (Jalandhar Resident Gagan Bhaskar) ने ये मंदिर को चांदी के दरवाज़े दान किए हैं जिन्हें अब प्रवेश द्वार में लगा भी दिया गया है. केदारनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए अब इन्हीं चांदी के दरवाज़ों के बीच में से होकर जाना होगा.
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी के पुनर्निर्माण करने का ऐलान किया था और प्रधानमंत्री खुद भी केदारपुरी पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट की निगरानी करते रहे थे.