रुद्रप्रयाग. बाबा केदार के कपाट को खुले दो महीने का समय पूरा हो चुका है. इस बार हुई यात्रा में ऐतिहासिक संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के धाम पहुंचे. दो महीनों में पौन दो लाख तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं, वहीं यात्रा में बड़ी सख्या में तीर्थयात्रियों की मौत भी चर्चा का विषय रही. यात्रियों की भारी संख्या को देख प्रशासन को भी कई बार नियमों में बदलाव करने पड़े, तो विवादों के बीच बरसात शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या भी घटने लगी.
सबसे पहले केदारनाथ पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की बात करते हैं. केदानाथ यात्रा के इतिहास में पिछले किसी भी यात्रा वर्ष में पूरे सीज़न में 10 लाख से ज्यादा श्रदालु केदारनाथ धाम नहीं पहुंचे, लेकिन इस बार 2 महीनों की यात्रा में यानी 6 जुलाई की शाम तक यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 8,74,312 रही. अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 3-4 महीनों की यात्रा में अभी और कितने श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस साल यात्री संख्या के साथ ही कई विवाद भी केदारनाथ यात्रा से जुड़े रहे.
यात्रा की शुरुआत में प्रतिदिन यात्री संख्या के नियम का पालन नहीं हुआ, कुछ दिनों बाद जब निर्धारित संख्या के नियम को लेकर सख्ती हुई तो बिना दर्शनों के ही रास्ते से यात्रियों के लौटने की खबरें चर्चा में रहीं. केदारनाथ पैदल मार्ग में खतरनाक ढंग से ट्रैक्टर से सामान व कई लोगों को बैठाकर ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसे 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही.
बरसात शुरू होने से यात्रियों की संख्या घटी, तो मंदिर समिति ने आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में पूजा का रास्ता खोल दिया. अब श्रदालुओं ने नियम तोड़कर गर्भगृह के वीडियो वायरल कर दिए, जिसके बाद मंदिर समिति बैकफुट पर आ गई और शासन से इस पर लगाम लगाने के लिए पत्राचार शुरू हो गया. और एक और मसला आपको याद है?
यात्रियों की संख्या जहां उत्साह का विषय रही, वहीं केदारनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रदालुओं की मौत पर शासन प्रशासन बैकफुट पर दिखे. आंकड़ों की बात करें तो अब तक की चार धाम यात्रा में केदारनाथ में सबसे ज़्यादा 111 श्रद्धालुओं की मौत हुई. कल 6 जुलाई को भी यहां एक मौत हुई. ज़्यादातर मौतें स्वास्थ्य कारणों से हुईं, तो प्रशासन की दलील रही कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं. और अब यात्रा का क्या हाल है?
6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन 23,512 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे, तो 2 माह बाद 6 जुलाई को यह संख्या बस 3000 से कुछ ज़्यादा रह गई. बरसात शुरू होने के बाद भूस्खलन होने, रास्ते लगातार प्रभावित होने के कारण धीरे धीरे तीर्थयात्रियों की संख्या भी घट रही है. माना जा रहा है कि बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की भीड़ यहां फिर बढ़ेगी.
पापा बनने वाला है ये कंगारू क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की वाइफ की बेबी बंप के साथ PHOTOS
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट