बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद से भक्तों के लिए बाबा का धाम बंद है. इस समय भारी बर्फबारी व कंपकपाती ठंड के बीच केदारनाथ धाम से पुनर्निर्माण के काम में लगे लोग और पुलिसकर्मी भी नीचे आ चुके हैं, लेकिन बाबा केदार के भक्त साधु ललित महाराज अब भी वहीं तपस्या में लीन हैं.
वर्षों से ललित महाराज की यही रुटीन है. वे असहनीय ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में डटे रहते हैं. जमा देने वाली ठंड के बीच भी भक्ति में लीन हैं. केदारनाथ मंदिर से लगभग दो सौ मीटर दूर पुराने गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में ललित महाराज का आश्रम है.
चाहे कितनी भी बर्फबारी हो ललित महाराज केदारनाथ धाम से नीचे नहीं आते हैं. यात्रा सीजन में जिन यात्रियों को रहने की जगह नहीं मिल पाती है, उनके लिए ललित महाराज अपने आश्रम में रहने और खाने की भी व्यवस्था करते हैं.
यात्रा सीजन में ललित महाराज की ओर से प्रत्येक दिन यात्रियों के लिये निःशुल्क भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. पुराने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के निकट स्थित ललित महाराज के आश्रम में कम से कम सौ लोग रह सकते हैं.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय