केदारनाथ. पहाड़ों में जहां ठंड का सितम बढ़ने लगा है. उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित बाबा केदार के धाम केदारनाथ (Kedarnath) भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में मंगलवार रात से जारी भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall ) के कारण एक से डेढ़ फ़ुट बर्फ जम गई है. केदारनाथ मंदिर के बाहर नन्दी की मूर्ति भी बर्फ की चादर से ढक गई है. पूरी केदारपुरी ने बर्फ़ की सफेद चादर ओढ़ ली है. ऐसे में केदारपुरी का दृश्य एक बार फिर मनमोहक हो गया है.