उत्तराखंड में बारिश के मौसम में पहाड़ों के खतरनाक और फिसलन भरे रास्ते जानलेवा साबित होने लगे हैं. चंपावत ज़िले में एक स्कूल बस नाले में बह गई. बड़ा हादसा संयोग से टल गया. वहीं, टिहरी के चंबा-आराकोट रूट पर एक ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. टिहरी ज़िले में ही बद्रीनाथ हाईवे पर कोडियाला के पास एक यात्री बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए.
सोमवार 18 जुलाई की देर रात चंबा-आराकोट सड़क मार्ग पर एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. रात के अंधेरे में एसडीआरएफ ने खासी मशक्कत के बाद खाई से हादसे के शिकारों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया था. ट्रक चंबा से गुनोगी जा रहा था. एक मृतक की पहचान भगवान दास के रूप में हुई है. एक मृतक चंबा और दूसरा नागनी निवासी बताया जा रहा है.
कोडियाला के पास हादसे में कई लोगों की जानें बाल बाल बचीं, तो देखिए चंपावत ज़िले में कैसे एक बड़ा हादसा होने से टल गया! टनकपुर में एक नाले में स्कूली बस बह गई. टनकपुर पूर्णागिरी रोड पर हुए इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली. आप कल्पना कर सकते हैं अगर बस में बच्चे होते तो हादसा कितना भयावह होता!
चम्पावत ज़िले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में किरोड़ा नाले में बनी सड़क को पार कर रही एक स्कूल बस नाले के तेज़ बहाव में बह गई. गनीमत रही कि बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे. हादसा तब हुआ, जब बच्चों को आज 15 जुलाई की सुबह स्कूल लाने के लिए किरोड़ा नाले से बस गुज़र रही थी. बचाव कार्य के लिए मौके पर प्रशासन की टीमें पहुंचीं और बस को किसी तरह नाले से निकालने की कवायद की गई.
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!
बॉलीवुड की 6 एक्ट्रेसेज ने तोड़ा उम्र का बंधन, किसी ने 10 तो किसी ने 11 साल छोटे लड़के का थामा हाथ, रचाई शादी