जोखिम में जान! उफान मारती भागीरथी के ऊपर टूटी रस्सियों से नदी पार कर रहे बच्चे, डराने वाली तस्वीर

उत्तरकाशी. उत्तराखंड में उत्तरकाशी के स्युना गांव से हाल ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यह गांव जिला मुख्यालय से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को सुबह शाम टूटी और पुरानी हो चुकी रस्सियों से ट्रॉली पर सफर करना पड़ता है. इससे हमेशा वे डर के साए में रहते हैं. ऐसे में गांव वालों ने बच्चों के साथ मिलकर सोमवार को डीएम कार्यालय में अपनी समस्या साझा की. रिपोर्ट: बलबीर परमार

First Published: