गांव में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह हैं स्कूली बच्चे, उनके परिजन और बुजुर्ग लोग. स्युना गांव के लिए आज तक शासन-प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है. भागीरथी की उफनती धारा को पार कर रस्सों को खींचन वाले छात्रों को कहना है कि गांव में कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. साथ ही कई बार गिरते-गिरते बचे हैं.
लगातार प्रशासन की बेरुखी के कारण ग्रामीणो का सब्र का बांध टूट गया है. यही कारण है कि सोमवार को ग्रामीण बच्चे लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गए. ग्रामीणों ने जल्द जिला प्रशासन से इलेक्ट्रोनिक ट्रॉली लगाने की मांग की है. वहीं, डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं.
आपस में लड़ गए साउथ के 2 सुपरस्टार भाई, झगड़ा देख परेशान हुए पिता, बेटों को लगाई जमकर फटकार
बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री ने भी किया कॉपी, कहानी वहीं सिर्फ किरदार बदले, और कर डाली बंपर कमाई
बल्ले से महबूबा की तरह बात करता है बैटर, दोहरा शतक भी लगाया, आईपीएल के लिए तैयार रोहित की टीम का सुपर स्टार
IPL 2023: 10वें नंबर की टीम MI कैसे करेगी वापसी? बुमराह बाहर, रोहित को चैंपियन बना सकते हैं 5 खिलाड़ी