टिहरी की झील में डूबे तीन लोगों को ढूंढने की कोशिश में भारतीय नौसेना को भी कामयाबी नहीं मिल सकी है और नौसेना की टीम बैरंग वापस लौट गई है. 3 नवम्बर को पीपलडाली पुल के पास टिहरी से प्रतापनगर के खोला गांव जा रहा एक ट्रक टिहरी झील में गिर गया था. ट्रक के साथ तीन लोग टिहरी बांध की झील में समा गए थे.
तीन तारीख की रात करीब नौ बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान बच गई थी. वह हादसे के दौरान ट्रक से छिटककर बाहर गिर गए थे जिन्हें अगली सुबह बरामद किया गया और उनका ज़िला अस्पताल में इलाज करवाया गया. उन्होंने बताया कि वे लोग खच्चर ख़रीदकर लौट रहे थे जब वाहन के अचानक अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ.
IPL 2022: जीती मुंबई इंडियंस और लॉटरी लगी RCB की, देखें प्लेऑफ में पहुंचने के जश्न की तस्वीरें
भोजपुरी क्वीन Shweta Mahara ने फैंस को दिखाया मॉडर्न लुक, सीरियस पोज में भी कयामत ढाती दिखीं एक्ट्रेस
ईशा गुप्ता ने वनपीस में दिखाया अपना ग्लैमर तो वारिना हुसैन ने अपने दिलकश अदाओं से किया फैंस को दीवाना
कार्तिक आर्यन नहीं तोड़ना चाहते अपनी रोमांटिक हीरो वाली इमेज, कहा- 'मैं तो करूंगा'