Uttarakhand News: सालों से पलायन की मार झेल रहा टिहरी के सेमल्थ गांव में एक बार फिर चहल पहल लौटने लगी है. इसके पीछे का कारण है रिवर्स पलायन. सेमल्थ में गांव छोड़ चुके 33 परिवार वापस लौट आए हैं. गांव लौटी तीसरी पीढ़ी के लोगों में भी अपने गांव लौटने पर खुशी है. (फोटो- सौरभ सिंह)
टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा का दूरस्थ गांव सेमल्थ कभी अपनी खेती किसानी और खुशहाली के लिए मशहूर हुआ करता था. लेकिन, रोड नहीं होने और बेरोजगारी के चलते धीरे-धीरे गांव से पलायन होता रहा. करीब 170 परिवार वाला गांव खाली हो गया.
कुछ लोग नौकरी के चलते विदेश चले गए तो कुछ अन्य राज्यों में कामधंधा करने लगे. गांव के कई मकान खंडहरों में तब्दील हो गए. लेकिन, 2020-21 में सेमल्थ गांव के रोड से जुड़ने से अब लोग अपने गांव की तरफ लौटने लगे हैं.
अपने गांव पहुंचे लोगों द्वारा अब अपने मकानों को ठीक कराया जा रहा है. इसके साथ ही आजीविका के लिए खेती किसान पशुपालन भी किया जा रहा है. गांव लौटे गजेंद्र नौटियाल और युवती लक्ष्मी ने गांव लौटने पर खुशी जताई.
गांव वापस लौटे लोगों का कहना है कि तीसरी पीढ़ी अब गांव वापस लौटने लगी है और बंद पड़े मकानों को खोला जा रहा है. इससे गांव में एक बार फिर से खुशहाली लौट रही है. इसका मुख्य कारण गांव का रोड से जुड़ना है.
तीसरी पीढ़ी के गांव वापस लौटने पर बुजुर्ग लोगों में भी खुशी है. ग्रामीण सावित्री देवी ने बताया कि कि एक बार फिर से उनके गांव में खुशहाली लौटने लगी है.वहीं, गांव वापस लौटे लोगों का भी कहना है कि वो अपने गांव को स्मार्ट विलेज बनाना चाहते हैं. ग्रामीण जय प्रकाश कुकरेतिने कहा कि इसके लिए वो प्लानिंग के तहत गांव के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
सेमल्थ गांव में करीब आज 33 परिवार गांव लौट चुके हैं और अपने गांव पहुंचकर काफी उत्साहित है. रिवर्स पलायन के चलते गांव लौटे लोग अपने खंडहर मकानों को ठीक करवा रहे हैं और अपनी खेती किसानी पर भी काम कर रहे हैं.
टिहरी जिले के सेमल्थ गांव के ग्रामीणों ने आज रिवर्स पलायन का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. ऐसे में जरूरत है तो इस ओर ठोस प्लानिंग के तहत काम करने की जिससे पलायन की मार झेल रहे अन्य गांवों में भी रिवर्स पलायन करवाई जा सके.
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा