उत्तराखंड में एक बार फिर आबकारी विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते ‘ज़हरीली शराब’ जानलेवा साबित हुई है. अब यह हादसा टिहरी ज़िले में हुआ है जहां शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इससे एक महीने पहले यानि कि 7 फरवरी को यूपी के सहारनपुर से लगे रुड़की के गांवों में ज़हरीली शराब पीने से उत्तराखंड के 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. यूपी में इससे भी ज़्यादा संख्या में लोग मारे गए थे. इस मामले की जांच अब भी चल ही रही है.
हालांकि प्रशासन इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता. शराब से मौत की ख़बर मिलते ही आनन-फ़ानन में डीएम, एसएसपी और आबकारी की टीम गांव में पहुंची और परिजनों से मुलाकात की. आबकारी विभाग के गढ़वाल जॉएंट कमिश्नर बीएस चौहान ने कहा कि गांव में कच्ची या ज़हरीली शराब बनाए जाने का, बेचे जाने का कोई मामला नहीं मिला है. वह ज़हरीली शराब से मौत की बात को भी जल्दबाज़ी बताते हैं और कहते हैं कि जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा.
PHOTOS: इंग्लैंड दौरे से पहले छुट्टियां बिताने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर
IPL 2022: डेविड मिलर पर ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लगाया दांव, अब 144 की औसत से बना रहे रन
अब अनुवांशिक रूप संशोधित टमाटर बढ़ाएं विटामिन D- शोध
मौनी रॉय की Latest Photos आपने मिस तो नहीं की? देसी लुक में दिखा दिलकश अंदाज