उत्तराखंड के गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित फ़्लाइट को मौसम की नज़र लग गई. तराई में पड़ रहे भीषण कोहरे और धुंध के कारण शुक्रवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी काफी कम रही. इस कारण शुक्रवार को उड़ान योजना के तहत पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून और देहरादून से पंतनगर के बीच शुरू होने वाली एयर इंडिया की किफायती हवाई सेवा को निरस्त करना पड़ा.
पंतनगर एयरपोर्ट में इस पहली फ़्लाइट के लिए पूरी तैयारी की गई थी. गेट और रास्तों को फूलों से सजाया गया था.
उड़ान योजना के तहत सप्ताह के चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को नियमित रूप से पंतनगर-देहरादून और देहरादून-पंतनगर के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा संचालित होनी है. पहली फ़्लाइट के लिए कर्मचारी भी स्वागत को तैयार खड़े थे.
एयर इंडिया की इस हवाई सेवा के निरस्त होने से हवाई यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी को पंतनगर से इस फ़्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. फ़्लाइट कैंसिल होने के बाद उन्होंने कहा कि प्रकृति से कौन जीत सकता है. अगर मौसम ठीक रहा तो शनिवार को यह फ़्लाइट पंतनगर से देहरादून आएगी.