उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार का वादा करते हुए भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में है. बीजेपी के चुनाव प्रचार का ज़िम्मा एक तरह से धामी के सिर ही है. राज्य भर में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के चलते धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पूरा फोकस नहीं कर पा रहे हैं. उनकी तरफ से कमान यहां उनकी पत्नी गीता धामी ने संभाल ली है. जब तक धामी विधायक थे, तब भी गीता उनके साथ राजनीतिक मोर्चों पर दिखती थीं. जबसे धामी सीएम बने हैं, तबसे गीता और ज़्यादा सक्रिय होकर अपने पति का मज़बूत सहारा बन गई हैं.
बिष्ट ने यह भी कहा कि सीएम की पत्नी महिलाओं के साथ बेहतर संवाद रखती हैं ताकि महिलाओं, बच्चियों की समस्याओं का समाधान हो सके. सीएम धामी कहते हैं कि बचपन से वो कहावत सुनते थे 'हर कामयाब आदमी के पीछे औरत होती है. यह कहावत मेरी पत्नी ने मेरे जीवन में चरितार्थ की.' धामी मानते हैं कि गीता के ज़रिये उनका लगातार संवाद खटीमा के लोगों से बना हुआ है.
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS