सड़कों की हालत प्रदेश भर में ख़राब है और बरसात में ये गड्ढे जानलेवा भी साबित हो जाते हैं. इसी समस्या की ओर ध्यान दिलाने के लिए काशीपुर में कांग्रेसियों ने अनोखा तरीका अपनाया. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संदीप सहगल की अगुआई में सड़कों के गड्ढों में भरे पानी में मच्छी मारने उतर गए. कांग्रेसी नेता डंडों से मछली मारने का कांटा बनाकर गड्ढ़ों के आगे ऐसे बैठ गए जैसे मछली मार रहे हों. इसके साथ ही वह सरकार के ख़िलाफ़ नारे भी लगा रहे थे कि सड़क न बनवा सके, कूड़ा न उठवा सके जो वह सरकार निकम्मी है.
लेकिन अभी की स्थिति ऐसी है कि सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और उनमें पानी भरा हुआ है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इसी ओर ध्यान दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने मछली के साथ प्रदर्शन किया.
लोग कई बार नगर निगम से सड़कों के निर्माण और नालियों की सफ़ाई करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं.
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर की आज की दशा पर शर्म आती है लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस