Home / Photo Gallery / uttarakhand /valentines day 2023 six dreamy places in dehradun to take your partner on valentines day

Valentine Day 2023: देहरादून की इन 6 जगहों पर अपने पार्टनर संग मनाएं वेलेंटाइन डे, खूबसूरती मोह लेगी मन

Valentines Day 2023: सिटी ऑफ लव कहे जाने वाले देहरादून में आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर वेलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं. सिटी ऑफ लव में कई बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं. (रिपोर्ट-हिना आजमी)

01

देहरादून. अगर आप इस वेलेंटाइन डे (Valentines Day 2023) को खास बनाना चाहते हैं, तो सिटी ऑफ लव में अपने पार्टनर के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आपको हरी भरी वादियों, स्नो फॉल, वाटर फॉल और टॉप हिल्स वाली कई बेहतरीन लोकेशन मिल सकती हैं.

02

चकराता: अगर आप अपने पार्टनर के साथ तारों से जड़ी आसमान की चादर अपने ऊपर देखना चाहते हैं, तो आप चकराता जरूर आएं, जोकि स्टारगेजिंग के लिए मशहूर है. इतना ही नहीं स्नो फॉल, हरी वादियों के नजारों के साथ कई ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल मौजूद है. चकराता देहरादून से 88 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

03

आसन बैराज: रंग बिरंगे प्रवासी पक्षियों के संसार में अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं, तो देहरादून का आसन बैराज आपका ठिकाना हो सकता है. इसके आसपास के इलाके में 5 हजार से ज्यादा पक्षियों को झील में अठखेलियां करते देख सकते हैं.

04

क्लाउड्स एंड: मसूरी की यह जगह बिल्कुल स्वर्ग जैसी लगती है. यह मसूरी से करीब 8 किमी दूरी पर स्थित है, जहां बादलों के बीच आप खुदको अच्‍छा महसूस करते हैं. यह मसूरी के छोर में ही स्थित है. जबकि यहां का एकांत आपका दिल जीत सकता है.

05

टाइगर फॉल: जिंदगी के शोर से दूर अगर आप प्रकृति की साज को छूना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ टाइगर फॉल जा सकता है. यह चकराता से करीब 17 किमी की दूरी पर स्थित है, जहां आप टेंशन से दूर झरनों के गिरने की आवाज शांत वातावरण के बीच सुन सकते हैं.

06

कम्पनी गार्डन: अगर इस वेलेंटाइन को आप खास बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर को फूलों के बीच ले जाकर इजहार करना चाहते हैं, तो आप मसूरी के कम्पनी गार्डन जरूर घूमे. रंग-बिरंगे फूलों वाला यह गार्डन मसूरी आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र है.

07

गोवा बीच: अगर आप गोवा बीच में अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो भी आप देहरादून आए. अब आप सोच रहे होंगे कि देहरादून में गोवा बीच कहां से आया? गोवा बीच जैसा ही कुछ नजारा देहरादून जिले के ऋषिकेश में है. गोवा बीच लक्ष्मण झूला पुल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. विदेशी सैलानियों की यहां अधिक तादाद रहने से यह घाट धीरे-धीरे गोवा बीच के नाम से प्रसिद्ध हो गया. यही नहीं, ...

  • 07

    Valentine Day 2023: देहरादून की इन 6 जगहों पर अपने पार्टनर संग मनाएं वेलेंटाइन डे, खूबसूरती मोह लेगी मन

    देहरादून. अगर आप इस वेलेंटाइन डे (Valentines Day 2023) को खास बनाना चाहते हैं, तो सिटी ऑफ लव में अपने पार्टनर के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आपको हरी भरी वादियों, स्नो फॉल, वाटर फॉल और टॉप हिल्स वाली कई बेहतरीन लोकेशन मिल सकती हैं.

    MORE
    GALLERIES