आप अपनी भावुकता पर नियंत्रण रख सके, अपना संतुलन बनाए रख सके, तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको माता पिता की सेवा का अवसर मिलेगा. माता का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. महत्वाकांक्षा प्रबल रहेगी. आप भी बहुत प्रयत्नशील रहेंगे और आपको अपने परिश्रम के अनुपात में सफलता मिलेगी. भाग्य भी साथ देगा. भाई-बहनों से तनाव रहेगा. आलस्य और डर भी रहेगा.
इस सप्ताह आप अपने जीवन की परिस्थितियों को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए पूरा पराक्रम, साहस और परिश्रम झोंक देंगे. महत्वाकांक्षा बनी रहेगी. माता, भूमि, भवन, वाहन और अन्य भौतिक संसाधनों से जुड़े मामलों में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. पिता और उच्च अधिकारियों के सहयोग में कमी रहेगी. भाग्य पर भरोसा कम रहेगा, लेकिन धर्म के पालन में ईमानदारी रहेगी. संपत्ति और घर परिवार के मामले में भाई बहनों से मतान्तर रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है.
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आत्मविश्वास में कमजोरी रहेगी. गैर जिम्मेदारी, भाग्य के भरोसे रहना, झूठ, छल, कपट, आलस्य और अपनी धुन में बने रहने की भावना बनी रहेगी. आप मुसीबत से घबराकर जिम्मेदारी को टालने का प्रयास करेंगे. आपकी वाणी प्रभावशाली रहेगी. व्यक्तित्व और संबंधों के प्रभाव के कारण जोखिम से बच जाएंगे. मेहनत से कमाया धन जमा करने में सफलता मिलेगी. भाई बहनों का आंशिक सुख मिलेगा.
इस सप्ताह आपको पिता और उच्च अधिकारियों के सहयोग से धन और नौकरी या व्यवसाय से जुड़े मामलों में सफलता और लाभ मिलेगा. हालांकि आपकी छवि और स्वभाव में आलस्य और नकारात्मकता रहेगी, लेकिन आप परिश्रम और सेवाभाव के बूते आगे बढ़ेंगे. कुटुंब का साथ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. संतान से असंतोष रहेगा. किसी बहस में शामिल होने के पहले जानकारी एकत्र कर लें. आपकी मनोकामना मित्रों और जीवनसाथी के सहयोग से पूरी होगी.
सप्ताह आपके लिए पिछले दिनों से बेहतर है. अगर आप किसी कारण ऋण लेने के लिए प्रयासरत हैं, तो इस सप्ताह आपका ऋण मंजूर हो जाएगा. लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकती है. यात्रा से लाभ और सम्मान मिलेगा. इस सप्ताह आपकी बुद्धिमानी, साहस और आत्मबल चरम पर रहेगा. आप जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहेंगे. व्यक्तित्व में आकर्षण रहेगा और भोग विलास की प्रवृत्ति रहेगी.
इस सप्ताह की शुरुआत में ही आप नौकरी या व्यवसाय के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने परिश्रम और बुद्धि का सहयोग मिलेगा. पिता और उच्च अधिकारियों के सहयोग में असुविधा और असंतोष रहेगा. ईश्वर को प्रसन्न करने की चेष्टा करेंगे. धार्मिक आस्था के बावजूद भोग विलास के प्रति आर्कषण रहेगा. माता के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. भौतिक संसाधनों के सुख तो रहेगा पर असुविधा और असंतोष भी रहेगा.
इस सप्ताह आपको पिता से सुख, सहयोग और संपत्ति प्राप्त हो सकती है. शासन-प्रशासन में नौकरीपेशा लोग उत्साहित रहेंगे पर अपमान और कष्ट भी उठाना पड़ सकता है. कामकाज में लापरवाही के कारण पेशे में परिवर्तन करना पड़ सकता है. हालांकि अधिकारियों की कृपा और सहयोग बना रहेगा. मित्र और भाई भी सहयोग करेंगे. माता से सामंजस्य की कमी हो सकती है. भूमि-भवन, वाहन एवं अन्य भौतिक संसाधनों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन कुछ असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है.
इस सप्ताह में भाग्य के सहयोग से महत्वाकांक्षा पूर्ति के प्रयासों में प्रगति होगी. आपको भाग्य, पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग लगातार मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. कुटुंब के सुख और सहयोग में असंतोष रह सकता है. खुद की कमाई पूंजी में वृद्धि होगी. संतान संबंधी परेशानी आ सकती है. धार्मिक कार्यों के कारण प्रतिष्ठा मिलेगी. शत्रु सक्रियता दिखाएंगे और परेशान करने में सफल भी होंगे पर शत्रुओं के कारण आपको अच्छे अवसर भी मिलेंगे.
इस सप्ताह नौकरी करने वालों को अपमान या नौकरी में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सावधान रहें और अपनी ओर से कोई गलती या लापरवाही न करें. आपको पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन उच्च अधिकारियों से अपमान या दंड झेलना पड़ सकता है. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. बाहरी संबंधों के कारण सम्मान और धन की प्राप्ति होगी. पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी. आपका आत्मबल बना रहेगा. गलतफहमी के कारण परेशानी हो सकती है.
यह सप्ताह आपके लिए लगभग सामान्य रहेगा. कोई बड़ा उलटफेर नहीं है. पिता नाराज रहेंगे. पिता और उच्च अधिकारियों से सहयोग तो मिलेगा, लेकिन सहयोग में कमी रहेगी. व्यय की अधिकता रहेगी. बाहरी संबंधों से सुख और लाभ मिलेगा. आपको कठोर परिश्रम के बल पर अपने कार्यक्षेत्र में अपना स्थान बनाने में सफलता मिलेगी. संतान से निराशा मिलेगी. सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य की परेशानी आ सकती है. शक्ति और धन रोग और शत्रु से निपटने में खर्च हो सकता है.
इस सप्ताह स्वयं के पुरूषार्थ और परिश्रम से सफलता सिद्ध होगी और आप अपने परिश्रम की सार्थकता सिद्ध करेंगे. प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाने में सफलता मिलेगी. भौतिक संसाधनों का सुख रहेगा. मित्र और भाई के सहयोग में असंतोष मिलेगा. भाग्य का सहयोग बना रहेगा. धन, संपत्ति और कुटुंब सुख में संतोष रहेगा. कन्या संतान का सुख मिलेगा. व्यय की अधिकता रहेगी. बाहरी संबंधों से सुख और लाभ मिलेगा.
जब अबू सलेम से रिश्ते पर सिर्फ इतना ही बोली थीं मोनिका बेदी- 'जब आप प्यार में होते हैं, तो...'
इमरान हाशमी की एक्ट्रेस ने अचानक छोड़ा बॉलीवुड, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी, अब करती हैं ये काम
कुलदीप यादव को बिठाया बाहर, करियर किया खराब, द्रविड़ से बोले मौका जरूर देना!
PICS: शिमला के प्रिंसिपल ने पूरा किया वादा, टॉपर्स को चंडीगढ़ की सैर करवाई, एलांते मॉल में दिखाई पठान, सुखना में लिया बोटिंग का मजा