दुनिया के खत्म होने की कई भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं। कुछ के मुताबिक अबतक दुनिया खत्म हो जानी थी, तो कुछ के मुताबिक आने वाले समय में जल्द ही दुनिया नष्ट होगी। पर स्टीव मैक्गी नाम के ऑर्टिस्ट ने कुछ तस्वीरें पेंटिंग के जरिए बनाई है, जिसमें वो दिखा रहे हैं कि दुनिया अपनी बर्बादी के वक्त कैसे दिखेगी। ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी को होगी, दुनिया के खत्म होते समय की।