सरकार की जानकारी के अनुसार विदेश की जेलों में बंद 8000 भारतीय लोगों में वे लोग भी कैद हैं, जिन पर ट्रायल भी चल रहा है. इनमें सर्वाधिक कैदी सऊदी अरब की जेल में हैं. (Pic- AP)
सरकार के अनुसार सऊदी अरब की जेलों में सर्वाधिक 1570 भारतीय बंद हैं. इसके साथ ही खाड़ी देशों में भारत के 4058 लोग सजा काट रहे हैं. (Pic- AP)
रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी देशों में सऊदी अरब के बाद यूएई का नंबर है. यूएई में 1292 भारतीय बंद हैं. कुवैत की जेल में 460, कतर में 439, बहरीन में 178, ईरान में 70 और ओमान में 49 भारतीय बंद हैं. (Pic- File pic)
11 देशों की जेल में 100 से अधिक भारतीय लोग बंद हैं. भारत के पड़ोसी देशों में भी 1913 भारतीय बंद हैं. इनमें सर्वाधिक 886 लोग नेपाल में बंद हैं. पाकिस्तान में 524, चीन में 157, बांग्लादेश में 123, भूटान में 91, श्रीलंका में 67 और म्यांमार में 65 भारतीय लोग बंद हैं. (Pic- AP)
सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों की जेलों में भी 480 भारतीय बंद हैं. फिलीपींस में 41, थाइलैंड में 23, इंडोनेशिया में 20 और ऑस्ट्रेलिया में 62 भारतीय जेल में बंद है. कनाडा और साइप्रस में 23, फ्रांस में 35, ग्रीस में 22, मालदीव में 24 और स्पेन में 49 लोग कैद हैं. (Pic- AP)