Home / Photo Gallery / world /adult model maria fernanda won the ecuador simon bolivar canton mayor election

PHOTOS: इस खूबसूरत हसीना ने जीता मेयर का चुनाव, देखने में हैं हुस्न की मल्लिका, तस्वीरों में देखें ग्लैमर

Maria Fernanda: एक एडल्ट मॉडल ने अनोखा कारनामा कर दिखाया. एक एडल्ट वेबसाइट के लिए फोटोशूट करने वाली मॉडल ने इतिहास रच दिया. एडल्ट मॉडल मारिया फर्नांडा (Maria Farnanda) ने इक्वाडोर (Ecuador) में मेयर (Mayor) का चुनाव जीतकर इतिहास कायम कर दिया है. मारिया इक्वाडोर में सिमन बोलिवर (Simon Bolivar Canton Mayor) की मेयर बनी हैं

01

एडल्ट मॉडल मारिया फर्नांडा राजनीति में आने के कारण चर्चा में हैं. मारिया ने मॉडलिंग का करियर छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

02

मारिया फर्नांडा अपने फैंस के बीच माफेर (Mafer) नाम से पापुलर हैं. मारिया फर्नांडा पहले अपना एक पॉपुलर ब्यूटी सैलून चलाती थीं. मारिया ने पत्रकारिता की डिग्री भी ले रखी है. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

03

मेयर चुनाव के शुरुआती दौर में विपक्षी उम्मीदवारों ने दावा किया था कि मारिया फर्नांडा को वोटर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. विपक्षी उम्मीदवारों ने उन्हें एंटरटेनर बताते हुआ मारिया फर्नांडा का मजाक भी उड़ाया था. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

04

मारिया फर्नांडा ने सभी दावों को गलत साबित करते हुए 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उनकी इस जीत ने सभी नेताओं को चौंका दिया. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

05

मारिया फर्नांडा ने चुनावी कैंपेन शुरू करने से पहले बड़ा दावा किया था. उन्होंने अपना बेहद पॉपुलर ओनलीफैंस अकाउंट बंद कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटाने की खातिर यह एडल्ट प्लेटफॉर्म खोला था. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

06

चुनाव जीतने के बाद मारिया फर्नांडा ने वोटरों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने क्षेत्र में विकास करने का दावा किया. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

07

मारिया फर्नांडा ने महिलाओं के हितों में काम करने के साथ अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा भी किया. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

08

मारिया फर्नांडा के मेयर बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

  • 08

    PHOTOS: इस खूबसूरत हसीना ने जीता मेयर का चुनाव, देखने में हैं हुस्न की मल्लिका, तस्वीरों में देखें ग्लैमर

    एडल्ट मॉडल मारिया फर्नांडा राजनीति में आने के कारण चर्चा में हैं. मारिया ने मॉडलिंग का करियर छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली. (image: Instagram/ @maferitavargasok)

    MORE
    GALLERIES