चैटजीपीटी (ChatGPT) के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सोशल मीडिया पर सबसे प्रचलित विषय है. एआई द्वारा बनाई गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अभी हाल में एआई (AI) ने विभिन्न शहरों के भविष्य की तस्वीरें जारी की थीं, जो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र रहीं. ऐसा माना जा रहा है कि एआई के बढ़ते उपयोग से इंसानों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. लेकिन इन सबके अलावा अभी हाल में एआई की मदद से दुनिया के कुछ महत्वपूर्ण राजनेताओं की तस्वीरें बनाई गई हैं, जो बेहतरीन पोशाकों में रैंप पर चलते हुए दिख रहे हैं. यहां, देखें तस्वीरें- (सभी फोटो न्यूज़18 के हैं.)
ब्लू जैकेट और काले चश्मे में रैंप वॉक करते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन किसी हैंडसम मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. एआई की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डार्क शेड और हल्के लाल-काले चश्मे की एआई फोटो भी कमाल की लग रही है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी फिटनेस और हैंडसम पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी एआई की ये फोटो और भी कहर ढा रही है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मैरून कोट, लाल-काले चश्मे और सिर पर टोपी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नारंगी और पीले रंग के जैकेट और काले रंग के चश्मे में गजब लग रहे हैं.
जर्मनी की चांसलर रह चुकी एंजेला मर्केल अब 68 वर्ष के उम्र में भी एआई (AI) की तस्वीर में गजब की लग रही हैं.
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के