Home / Photo Gallery / world /ai release photo of ramp walk of vladimir putin joe bieden emmanuel macron justin trudeau ...

PHOTOS: फैशन शो में रैंप वॉक करते कैसे दिखेंगे विश्व के प्रमुख राजनेता, AI ने जारी कीं तस्वीरें

चैटजीपीटी (ChatGPT) के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सोशल मीडिया पर सबसे प्रचलित विषय है. एआई द्वारा बनाई गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अभी हाल में एआई (AI) ने विभिन्न शहरों के भविष्य की तस्वीरें जारी की थीं, जो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र रहीं. ऐसा माना जा रहा है कि एआई के बढ़ते उपयोग से इंसानों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. लेकिन इन सबके अलावा अभी हाल में एआई की मदद से दुनिया के कुछ महत्वपूर्ण राजनेताओं की तस्वीरें बनाई गई हैं, जो बेहतरीन पोशाकों में रैंप पर चलते हुए दिख रहे हैं. यहां, देखें तस्वीरें- (सभी फोटो न्यूज़18 के हैं.)

01

ब्लू जैकेट और काले चश्मे में रैंप वॉक करते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन किसी हैंडसम मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. एआई की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

02

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मैरून जैकेट और डार्क शेड के के चश्मे में बिल्कुल मॉडल लग रहे हैं.

03

04

फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डार्क शेड और हल्के लाल-काले चश्मे की एआई फोटो भी कमाल की लग रही है.

05

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी फिटनेस और हैंडसम पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी एआई की ये फोटो और भी कहर ढा रही है.

06

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मैरून कोट, लाल-काले चश्मे और सिर पर टोपी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

07

कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नारंगी और पीले रंग के जैकेट और काले रंग के चश्मे में गजब लग रहे हैं.

08

रैंप वॉक करते हुए ट्रूडो किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं.

09

जर्मनी की चांसलर रह चुकी एंजेला मर्केल अब 68 वर्ष के उम्र में भी एआई (AI) की तस्वीर में गजब की लग रही हैं.

10

एंजेला मर्केल मैरून और पीले जैकेट में रैंप वॉक करती हुईं किसी युवा मॉडल से कम नहीं लग रही हैं.

  • 10

    PHOTOS: फैशन शो में रैंप वॉक करते कैसे दिखेंगे विश्व के प्रमुख राजनेता, AI ने जारी कीं तस्वीरें

    ब्लू जैकेट और काले चश्मे में रैंप वॉक करते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन किसी हैंडसम मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. एआई की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    MORE
    GALLERIES