Home / Photo Gallery / world /america japan heavy snowfall death see in pictures how snow caused havoc

Heavy Snowfall: जापान और अमेरिका में काल बना बर्फीला तूफान, तस्वीरों में देखें 'बर्फ की तबाही'

Winter Storm in US and Japan: जापान और अमेरिका में आये बर्फीले तूफान ने सैंकड़ों लोगों की जान ले ली है. एक्सट्रीम वेदर का दंश झेल रहे दोनों विकसित देशों में तूफान को लेकर कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई हैं. तूफान के कारण अकेले अमेरिका में ही 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

01

अमेरिका और जापान में बर्फीले तूफान से तबाही का मंजर दिख रहा है. दोनों जगह मिलाकर करीब 80 लोगों की मौत की खबर है. जापान में एक शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने 17 लोगों की जान ले ली, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जो भारी बर्फबारी के नीचे दबकर मर गई. क्रिसमस से पहले शुरू हुए इस तूफान ने जापान के उत्तरी क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई और सर्दियों में लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. ...

02

जापान के साथ ही अमेरिका में आए घातक तूफान के चलते लाखों लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में भीषण सर्दी जारी है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है और इस स्थिति के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक खराब मौसम के कारण सोमवार को 1,700 से अधिक सहित हाल के दिनों में 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. (Im...

03

वहीं जापान के तूफान की वजह से राजमार्गों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिससे डिलीवरी सेवाओं में देरी हो रही है. बर्फीले तूफान से हुई दुर्घटनाओं ने 90 से अधिक लोगों को घायल कर दिया और सैकड़ों घरों को बिना बिजली के कड़ाके की ठंड को सहना पड़ रहा है. इसी बीच भारी बर्फ़बारी में कई बच्चे मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. (Image: AP)

04

पश्चिमी न्यूयॉर्क में तूफान संबंधी घटनाओं में 27 लोगों की मौत के बाद अमेरिका में तूफान के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 तक पहुंच गई है. मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका है. हजारों घरों और व्यवसायों की बिजली गुल है. अधिकांश घर और कार पूरी तरह से बर्फ से ढक चुके हैं. (Image: Reuters)

05

जापान की फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, क्रिसमस सप्ताहांत में और खराब मौसम ने शनिवार को मरने वालों की संख्या 11 से बढ़ाकर सोमवार को 17 कर दी. मरने वालों में से कई छतों से बर्फ हटाते समय गिर गए थे या छतों से फिसलने वाले बर्फ के मोटे ढेर के नीचे दब गए थे. वहीं मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तरी जापान में और जापान के समुद्र के किनारे का बर्फीले तूफान दो फीट बर्फ ...

06

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि शनिवार को शहर में वाहन फंसे नजर आए. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर लगाए गए प्रतिबंध का सम्मान करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डा मंगलवार सुबह तक बंद रहेगा. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि बफ़ेलो नियाग्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह सात बजे कुल 43 इंच (1.1 मीटर) बर्फ जमी थी. (Image: Reuters)

  • 06

    Heavy Snowfall: जापान और अमेरिका में काल बना बर्फीला तूफान, तस्वीरों में देखें 'बर्फ की तबाही'

    अमेरिका और जापान में बर्फीले तूफान से तबाही का मंजर दिख रहा है. दोनों जगह मिलाकर करीब 80 लोगों की मौत की खबर है. जापान में एक शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने 17 लोगों की जान ले ली, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जो भारी बर्फबारी के नीचे दबकर मर गई. क्रिसमस से पहले शुरू हुए इस तूफान ने जापान के उत्तरी क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई और सर्दियों में लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. (Image: AP)

    MORE
    GALLERIES