PHOTOS: अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ ठंड से हालात खराब, -78 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कई जगह बिजली गुल

Winter In America: अमेरिका में लोग इन दिनों जानलेवा ठंड का सामना कर रहे हैं. अमेरिका इन दिनों आर्कटिक ब्लास्ट से जूझ रहा है, जिसके चलते तापमान काफी नीचे चला गया. न्यू हैम्पशायर के माउंट वॉशिंगटन में तापमान माइनस 108 डिग्री फ़ारेनहाइट (-78 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. नेशनल वेदर सर्विस ने बताया कि बोस्टन और रोड आइलैंड (Rhode Island) में तापमान माइनस 10 और माइनस 9 डिग्री फ़ारेनहाइट नीचे गिर गया है. तेजी से घट रहे तापमान को देखते हुए न्यूयॉर्क सहित न्यू इंग्लैंड के मैसाचुसेट्स, न्यू हैम्पशायर, रोड आईलैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट और मेन में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है और उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है. मेन में ठंड का लगभग 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.

First Published: