अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन आज देश के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह पहले के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण से काफी अलग होगा. कोरोना वायरस के चलते इस बार समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
समारोह के लिए खास कार्यक्रमों का इंतजाम किया गया है जिसके लिए कई कलाकार डिजिटल माध्यम से समारोह का हिस्सा बनेंगे. इस समारोह को सेलिब्रेटिंग अमेरिका का नाम दिया गया है.
सेलिब्रेटिंग अमेरिका कार्यक्रम का संचालन दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स करेंगे. साल 2020 में टॉम हैंक्स कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
हैमिल्टन फिल्म फेम एक्टर क्रिस्टफर जैक्सन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. इस समारोह को लेकर जैक्सन ने कहा, मैं इस समारोह में प्रस्तुति देकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं.
हर बार से अलग इस बार कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण समारोह को छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसके बाहजूद मशहूर सिंगर लेडी गागा इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
लेडी गागा कैपिटॉल के पश्चिमी हिस्से में बने मंच से अमेरिका का राष्ट्रगान गाएंगी. इस प्रस्तुति में दिग्गज एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज उनका साथ देंगी. साथ ही सिंगर गार्थ ब्रुक्स भी उनके साथ राष्ट्रगान गाएंगे.
सेलिब्रेटिंग अमेरिका कॉन्सर्ट में ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, जॉन लिजेंड, डेमी लोवाटो, फू फाइटर, जस्टिन टिम्बरलेक और जॉन बोन जोवी जैसे संगीतकार भी शामिल होंगे. ये सभी कलाकार देश की फेमस और आइकॉनिक जगहों से अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
समारोह का एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी, एमएसएनबीसी और पीबीएस नेटवर्क पर प्रसारण होगा इसके साथ ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा. हालांकि, फॉक्स न्यूज शपथ ग्रहण समारोह को प्रसारित नहीं करेगा.