अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ सीनेट में आठ फरवरी से महाभियोग की सुनवाई शुरू होगी. सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने यह जानकारी दी. शूमर ने सीनेट में कहा, छह जनवरी को कैपिटल (ससंद भवन) में हुआ राज द्रोह, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने उकसाया,उसे हम में से कोई कभी नहीं भूल सकता है. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
हमारे देश के इतिहास के इस डरावने पन्ने को हम सभी पीछे छोड़ना चाहते हैं. लेकिन दुख की भरपाई और एकता तभी बहाल हो सकती है, जब सच्चाई और जिम्मेदारी से काम हो और इस मुकदमे से यही हासिल होगा. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 100 सदस्यों वाले सीनेट में 50-50 सीटें हैं. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
हालांकि सीनेट की अध्यक्ष के तौर पर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के पास महत्वपूर्ण वोट है, जिससे इस सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है. वहीं सीनेट में अल्पमत के नेता मिच मैककॉनेल ने कहा कि महाभियोग की प्रक्रिया अप्रत्याशित तौर पर तेजी से शुरू हो रही हैं. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
रिपब्लकिन नेता ने 11 फरवरी से महाभियोग की सुनवाई शुरू करने की सलाह दी थी. हालांकि इस तारीख पर सत्तारूढ़ डेमोक्रेट सहमत नहीं हुए. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?