PHOTOS: पुतिन के बाद बाइडन को भी 'हीरो' बनने का लगा चस्का, बीच पर शर्टलेस आए नजर, देखें तस्वीरें
Written by:
Edited by:
Last Updated:
Biden Goes Shirtless: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की शर्टलेस तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं. उनकी घोड़े पर शर्टलेस होकर अपनी ताकत दिखाने की वायरल फोटो को कौन भूल सकता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी खुद को और भी मजबूत दिखाते हुए सिल्वेस्टर स्टेलोन के लहराते धड़ की तस्वीरों पर अपना चेहरा चिपका दिया था. लेकिन अब बारी है अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की. (सभी फोटो Twitter/@Tightan1)

अब शर्टलेस होने की रेस में जो बाइडन भी शामिल हो गए हैं. बाइडन का शर्टलेस फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उन्हें रविवार को शर्टलेस देखा गया. उन्होंने अपनी शर्ट बीच पर उतारी, जाहिर है वह बस अपने शरीर को सूरज की किरणों से सेंंकना चाहते थे.

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार 80 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति की अपने रेहोबोथ, डेलावेयर स्थित घर के पास समुद्र तट पर शर्टलेस होकर धूप सेंकते हुए ली गई एक तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रेहोबोथ में छुट्टियां मना रहे एक पत्रकार द्वारा यह तस्वीर पोस्ट की गई.
Advertisement

तस्वीरों के पोस्ट होने का बाद ही यह वायरल हो गईं. तस्वीर में बाइडन को लंबी नीली तैराकी ट्रंक, नीले टेनिस जूते, एक पीछे की ओर बेसबॉल टोपी, धूप के चश्मे के साथ देखा गया. पत्रकार एरिक गेलर ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति बाइडन यहां रेहोबोथ में एक खूबसूरत समुद्र तट पर आनंद ले रहे हैं.' बता दें कि एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.

क्रेमलिन नेता पुतिन की वायरल 2009 की घुड़सवारी वाली तस्वीरों के विपरीत ट्रंप की लगातार फोटोशॉप कल्पनाओं को तो छोड़ ही दें. ऐसा कोई संकेत नहीं था कि बाइडन वास्तव में शर्टलेस होंगे और अपनी छाती दिखाने की कोशिश करेंगे.
