Advertisement

PHOTOS: बहुत खतरनाक है यह कुत्ता, इस खूंखार डॉग पर यहां हुई बैन लगाने की मांग, जानें इसके बारे में

Last Updated:

American Bully Banned in UK: साल 2021 में ब्र‍िटेन में अमे‍र‍िकन बुली के हमलों की कई घटनाओं को र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. यह बताता है कि कुत्तों की यह नस्ल बेहद आक्रामक है. 2021 में कथित तौर पर लोगों पर घातक हमले करने के 9 मामले सामने आए ज‍िसमें 3 बच्‍चे भी शाम‍िल रहे. इतना ही नहीं 2021 के बाद ब्रिटेन में कुत्‍तों से संबंध‍ित सभी मौतों में से आधे के ल‍िए अमे‍र‍िकन बुली ज‍िम्‍मेदार माना गया है. अब ब्र‍िटेन इस नस्‍ल के कुत्‍तों पर बैन लगाने की तैयारी में है. अमेरिकन बुली से पहले यूके में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलेरो आद‍ि कुत्‍तों की नस्‍ल प्रतिबंधित हैं

1/6
ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की प्रमुख नस्‍ल के रूप में अमेर‍िकन बुली तेजी से उभर कर सामने आया है. अमे‍र‍िकन बुली को अमे‍र‍िकन बुलडॉग की मॉडर्न वेर‍िएंट माना गया है. ब्र‍िटेन में लोग इसकी तरफ ज्‍यादा आकर्ष‍ित भी हुए हैं. लेक‍िन प‍िछले समय में इसको लेकर घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. साल 2021 के दौरान में ब्र‍िटेन में इससे होने वाली घटनाओं को र‍िकॉर्ड क‍िया है जोक‍ि इसके बेहद आक्रामक होने को बताती है. 2021 में कथित तौर पर इसके आक्रामक होने के चलते लोगों पर घातक हमले करने के 9 मामले सामने आए ज‍िसमें 3 बच्‍चे भी शाम‍िल रहे. इतना ही नहीं 2021 के बाद ब्रिटेन में कुत्‍तों से संबंध‍ित सभी मौतों में से आधे के ल‍िए अमे‍र‍िकन बुली ज‍िम्‍मेदार माना गया है. अब ब्र‍िटेन इस नस्‍ल के कुत्‍तों पर बैन लगाने की तैयारी में है. अमेरिकन बुली से पहले यूके में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलेरो आद‍ि कुत्‍तों की नस्‍ल प्रतिबंधित हैं. American Bully, American Bully XL, United Kennel Club, United Kingdom, UK, Pit Bull Terrier, Japanese Tosa, Dogo Argentino, Fila Brasileiro, dog breeds banned, dog banned
ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की प्रमुख नस्‍ल के रूप में अमेर‍िकन बुली तेजी से उभर कर सामने आया है. अमे‍र‍िकन बुली को अमे‍र‍िकन बुलडॉग की मॉडर्न वेर‍िएंट माना गया है. ब्र‍िटेन में लोग इसकी तरफ ज्‍यादा आकर्ष‍ित भी हुए हैं. लेक‍िन प‍िछले कुछ समय में इसको लेकर घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. साल 2021में ब्र‍िटेन में इससे होने वाली घटनाओं को र‍िकॉर्ड क‍िया है, जो बताती हैं यह नस्ल बेहद आक्रामक है. 2021 में कथित तौर पर लोगों पर घातक हमले करने के 9 मामले सामने आए ज‍िसमें 3 बच्‍चे भी थे. इतना ही नहीं 2021 के बाद ब्रिटेन में कुत्‍तों से संबंध‍ित सभी मौतों में से आधे के ल‍िए अमे‍र‍िकन बुली ज‍िम्‍मेदार माना गया है. अब ब्र‍िटेन इस नस्‍ल के कुत्‍तों पर बैन लगाने की तैयारी में है. अमेरिकन बुली से पहले यूके में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलेरो आद‍ि कुत्‍तों की नस्‍ल प्रतिबंधित हैं. (Photo Credit-Supercat)
2/6
आमतौर पर ब्र‍िटेन में अमेर‍िकन बुली के आक्रामक होने और हमले की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. ब्रिटेन के प्रमुख कुत्ते संघों द्वारा भी आधिकारिक तौर पर अमेर‍िकन बुली को मान्यता नहीं दी गई है. खबरों में भी अक्‍सर इन कुत्‍तों के आक्रामक होने और उसके श‍िकार होने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे यहां पर अमेरिकन बुली की मौजूदगी भी ज्‍यादा नजर आ रही है.
आमतौर पर ब्र‍िटेन में अमेर‍िकन बुली के आक्रामक होने और हमले की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. ब्रिटेन के प्रमुख कुत्ता संघों द्वारा भी आधिकारिक तौर पर अमेर‍िकन बुली को मान्यता नहीं दी गई है. खबरों में भी अक्‍सर इन कुत्‍तों के आक्रामक होने और उसका श‍िकार बनने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे यहां पर अमेरिकन बुली की मौजूदगी भी ज्‍यादा नजर आ रही है. (Photo Credit-Supercat)
3/6
गार्जियन की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अमेरिकन बुली अमेरिकन बुलडॉग का एक मॉडर्न वेर‍िएंट माना गया है. आमतौर पर इसको 4 अलग-अलग नस्‍लों में देखा गया है ज‍िनमें मानक, पॉकेट, क्लासिक और एक्स्ट्रा लार्ज. लेक‍िन डील डोल और आकार में यह अलग-अलग हैं. इनकी लंबाई 50 सेमी (20 इंच) से अधिक होती है, जो XL श्रेणी में आती हैं. American Bully, American Bully XL, United Kennel Club, United Kingdom, UK, Pit Bull Terrier, Japanese Tosa, Dogo Argentino, Fila Brasileiro, dog breeds banned, dog banned
गार्जियन की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अमेरिकन बुली अमेरिकन बुलडॉग का एक मॉडर्न वेर‍िएंट माना जाता है. आमतौर पर इसको 4 अलग-अलग नस्‍लों में देखा गया है ज‍िनमें मानक, पॉकेट, क्लासिक और एक्स्ट्रा लार्ज. लेक‍िन डील डौल और आकार में यह अलग-अलग हैं. इनकी ऊंचाई 50 सेमी (20 इंच) से अधिक होती है, जो XL श्रेणी में आती है. (Photo Credit-Supercat)
4/6
यूनाइटेड किंगडम में आक्रामक कुत्तों की घटनाएं बढ़ने के बाद अब इस पर प्रत‍िबंध लगाने पर भी व‍िचार व‍िमर्श जोर शोर से क‍िया जा रहा है. इससे पहले भी ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की कई नस्‍लों को पालने पर प्रत‍िबंध लगाया हुआ है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि साल दर साल इनके हमलों की संख्‍या में इजाफा र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है. 2021 के बाद से कथित तौर पर आक्रामक व्यक्तिगत कुत्तों के 9 मामले दर्ज क‍िए गए जिन्होंने मनुष्यों पर घातक हमला किया है. इनमें 3 मामले बच्चों से जुड़े भी शामिल रहे. American Bully, American Bully XL, United Kennel Club, United Kingdom, UK, Pit Bull Terrier, Japanese Tosa, Dogo Argentino, Fila Brasileiro, dog breeds banned, dog banned
यूनाइटेड किंगडम में आक्रामक कुत्तों के कारण घटनाएं बढ़ने के बाद अब इस पर प्रत‍िबंध लगाने पर भी व‍िचार व‍िमर्श क‍िया जा रहा है. इससे पहले भी ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की कई नस्‍लों को पालने पर प्रत‍िबंध लगाया गया है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि साल दर साल इनके हमलों की संख्‍या में इजाफा र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है. 2021 के बाद से कथित तौर पर आक्रामक कुत्तों के 9 मामले दर्ज क‍िए गए जिन्होंने मनुष्यों पर घातक हमला किया है. इनमें 3 मामले बच्चों से जुड़े भी शामिल रहे. (Photo Credit-FreePik)
5/6
बड़े अमेरिकन बुली को एक्सएल के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो 2021 के बाद से ब्रिटेन में कुत्तों से संबंधित सभी मौतों में से आधे के लिए जिम्मेदार माना गया है. हालांकि पहली बार कुत्ते के मालिकों या बच्चों वाले परिवारों के लिए अमेरिकन बुली का मालिक होना उचित नहीं है. गौर करने वाली बात यह भी है क‍ि इस साल अमेर‍िकन बुली डॉग द्वारा मारे गए दो व्यक्ति अनुभवी डॉग हैंडलर थे. American Bully, American Bully XL, United Kennel Club, United Kingdom, UK, Pit Bull Terrier, Japanese Tosa, Dogo Argentino, Fila Brasileiro, dog breeds banned, dog banned
बड़े अमेरिकन बुली को एक्सएल के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो 2021 के बाद से ब्रिटेन में कुत्तों से संबंधित सभी मौतों में से आधे के लिए जिम्मेदार माना गया है. हालांकि पहली बार कुत्ते के मालिकों या बच्चों वाले परिवारों के लिए अमेरिकन बुली का मालिक होना उचित नहीं है. गौर करने वाली बात यह भी है क‍ि इस साल अमेर‍िकन बुली डॉग द्वारा मारे गए दो व्यक्ति अनुभवी डॉग हैंडलर थे. (Photo Credit: Pixabay)
6/6
ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की क‍िसी नस्‍ल पर प्रत‍िबंध लगाया जाना पहला मामला नहीं होगा. अमेरिकन बुली पर प्रत‍िबंध लगाने से पहले यूके में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलेरो आद‍ि कुत्तों की नस्लों पर पहले से प्रतिबंध लगाया हुआ है. American Bully, American Bully XL, United Kennel Club, United Kingdom, UK, Pit Bull Terrier, Japanese Tosa, Dogo Argentino, Fila Brasileiro, dog breeds banned, dog banned
ब्र‍िटेन में कुत्‍तों की क‍िसी नस्‍ल पर प्रत‍िबंध लगाया जाना पहला मामला नहीं होगा. अमेरिकन बुली पर प्रत‍िबंध लगाने से पहले यूके में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलेरो आद‍ि कुत्तों की नस्लों पर पहले से प्रतिबंध लगाया हुआ है. (Photo Credit-Supercat)
homeworld
PHOTOS: बहुत खतरनाक है यह कुत्ता, इस खूंखार डॉग पर यहां हुई बैन लगाने की मांग