इस देश में आम आदमी की है मौज, जरूरतमंदों पर खूब खर्च करती है सरकार, संपन्न देशों जैसा है हाल

ब्रुनेई शायद दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जिसपर न के बराबर विदेशी कर्ज़ है. यहां के बैंक और सरकारी खज़ाने पेट्रो उत्पादों से हुई कमाई से भरे हुए हैं. इसी के चलते जब सारी दुनिया आर्थिक मंदी की मार झेल रही है ब्रुनेई के हालात शांत हैं.

First Published: