कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता. बुल्गारिया (Bulgaria) की एक मॉडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ कि वो रातोंरात स्टार बन गई. दरअसल, क्रिस्टीन कामेनोवा पेशे से एक मॉडल (Model) हैं. रातोंरात वो इतनी लोकप्रिय हो गई कि अचानक उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स टूट पड़े. यही नहीं वो विदेशी मीडिया की हेडलाइन्स में भी छा गई. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)
हालांकि ब्रेस्ट इंप्लांट कराने के लिए कई लोगों ने उनकी आलोचना की और कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. मगर क्रिस्टीन का कहना है कि ऐसा कराकर वह खुश है, क्योंकि यह उसका सालों पुराना सपना था. बता दें कि 31 वर्षीय क्रिस्टीन अब तक कुल तीन बार ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी है. 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ब्रेस्ट सर्जरी कराई थी. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...