चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह बोइंग 737-800 विमान गुआंग्शी में सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसने कुनमिंग से उड़ान भरी थी और औद्योगिक शहर ग्वांगझू जा रहा था. फ्लाइट रडार से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर यह 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. करीब 2.20 बजे इससे संपर्क टूट गया था.
हादसे के बाद विमान और जहां यह हादसे का शिकार हुआ उस पहाड़ी इलाके में भयावह आग लग गई थी. यह आग इतनी विकराल थी कि यह नासा के उपग्रहों के कैमरों में दर्ज हो गई. सीसीटीवी के अनुसार तस्वीरों में घटना स्थल पर मलबा दिखाई दे रहा है, लेकिन विमान में सवार लोगों या चालक दल में से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है और नहीं कोई जीवित मिला है.
B'day Spl: बर्थडे पर देखें हंसिका मोटवानी की ग्लैमरस तस्वीरें, कभी एक इंजेक्शन के कारण अचानक हो गई थीं बड़ी!
Mouni Roy ने रोमांटिक पोस्ट से किया पति सूरज नांबियार को बर्थडे विश, Photo में Lip Lock करता दिखा कपल
PICS: खजूर की चोटी में गांव की गोरी बनकर 'Lahore' फेम एक्ट्रेस ने ढाया कहर, पतली कमर पर टिकी रहीं फैंस की नजर
Pranitha Subhash PICS: सावन में झूला झूलते दिखीं प्रणिता सुभाष, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत