अगस्त में जनसंख्या और परिवार नियोजन अधिनियम पारित होने के बाद से चीन में 20 से अधिक प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों ने बच्चे के जन्म से जुड़े नियमों में संशोधन किया है. टाइम्स ऑफ इजरायल में प्रकाशित एक ब्लॉग में सीपीएफए (राजनीतिक और विदेशी मामलों के केंद्र) के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट ने कहा कि चीन ने प्रोत्साहन के रूप में बेबी बोनस, अधिक पेड लीव, टैक्स में कटौती और बच्चे का पालन-पोषण करने वाली सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
वहीं, बीजिंग डाबिनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर एक साल तक की छुट्टी और 90,000 युआन कैश यानी 11.50 लाख रुपये का बोनस दे रही है. अगर कर्मचारी महिला है तो उसे 12 महीने का मैटरनिटी लीव और पुरुष को 9 दिनों का पैटर्नल अवकाश मिलेगा. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने भी कई ऑफर्स की घोषणा की है.
कंपनी के मैनेजरों को अपने एग सुरक्षित रखने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. चीन की सरकारी समाचार वेबसाइट शिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग, सिचुआन और जियानक्सी सहित कई क्षेत्रों ने इस संबंध में तमाम सहायक उपायों की घोषणा की गई है. इनमें पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश का विस्तार और शादी के लिए छुट्टी और पितृत्व अवकाश का विस्तार शामिल है.
चीन की आबादी लगातार पांचवें साल कम हुई है. पिछले साल के अंत में चीन की जनसंख्या 1.4126 बिलियन थी, पांच लाख से भी कम की वृद्धि दर्ज हुई. जन्म दर में लगातार पांचवें साल गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़े दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश पर मंडरा रहे जनसांख्यिकीय खतरे और इससे होने वाले आर्थिक खतरे की आशंका के बारे में बताते हैं.
इसके कारण युवाओं की संख्या कम हो रही है और बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है. जो आर्थिक और अन्य कई कारणों से सरकार और दूसरे लोगों पर निर्भर हैं. इससे देश की आर्थिक प्रगति भी अवरुद्ध हो सकती है, क्योंकि उसके लिए काम करने वाले युवाओं की संख्या कम हो रही है. जबकि सरकार से तमाम भत्ते जैसे पेंशन और हेल्थ सुविधाएं लेने वाले बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है.
भारत में टूटा यूएई का रिकॉर्डः चंडीगढ़ के 5885 छात्रों ने बनाया ह्यूमन तिरंगा, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम-देखें फोटो
अनन्या पांडे से सीखें कैसे ली जाती हैं 'मिरर सेल्फी', PHOTOS में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं
करीना कपूर खान सहित इन सेलेब्स की शानदार ड्रेस पर टिकीं लोगों की नजरें- देखें PHOTOS
अमरोहा में हजारों छात्रों ने मानव श्रंखला से बनाया 'भारत' का नक्शा, देखें मनमोहक तस्वीरें