Home / Photo Gallery / world /आज फिर साथ होंगे PM मोदी और शी जिनपिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

आज फिर साथ होंगे PM मोदी और शी जिनपिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार को पहले दिन उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता की. दोनों के बीच आज फिर मुलाकात होनी है.

01

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में ठहरे हैं. आज सुबह करीब 10 बजे वह यहां से महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ उनकी महाबलीपुरम में अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी. इस दौरान दोनों नारियल पानी पीते दिखे थे.

02

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच फिरशरमैंस होटल में सुबह मुलाकात होगी. इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को जिनपिंग को प्राचीन म‍ंदिरों और स्‍मारकों का भ्रमण कराया.

03

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 10:45 बजे से दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत होगी. इस संयुक्त वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे.

04

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 11:45 बजे शी जिनपिंग के साथ लंच करेंगे.

05

पीएम मोदी के साथ लंच के बाद चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग 12:45 बजे चेन्नई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

06

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को करीब 5 घंटे तक आपसी बातचीत हुई. शी चिनपिंग शुक्रवार को चेन्नई में हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

07

पीएम मोदी पारंपरिक तमिल वेशभूषा में दिखे तो सफेद शर्ट और पैंट में नजर आए चीन के राष्ट्रपति. इस दौरान मोदी और शी ने महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्मारकों का भी भ्रमण किया.

  • 07

    आज फिर साथ होंगे PM मोदी और शी जिनपिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में ठहरे हैं. आज सुबह करीब 10 बजे वह यहां से महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ उनकी महाबलीपुरम में अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी. इस दौरान दोनों नारियल पानी पीते दिखे थे.

    MORE
    GALLERIES