Cryonic Technology: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि मरा हुआ शख्स फिर से जिंदा हो जाता है, लेकिन सोचिए अगर असल जिंदगी में भी ऐसा होने लगे तो क्या होगा? कुछ वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि क्रायोजेनिक तकनीक से ऐसा करना संभव हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये इंसानों के भविष्य को बदल सकता है.
क्या मरा हुआ इंसान दोबारा जिंदा हो सकता है? यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे की वैज्ञानिक एक खास तकनीक से इंसानों को दोबारा जिंदा करने का दावा कर रहे हैं. इस तकनीक का नाम है क्रायोनिक टेक्नोलॉजी. (AP File)
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये क्रायोनिक तकनीक है क्या और ये काम कैसे करती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका के एरिजोना इलाके में मरे हुए लोगों के शरीर को एक खास तकनीक से ठंडा और काफी सुरक्षित रखा जाता है. वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि आगे भविष्य में क्रायोनिक तकनीक को और विकसित की जाएगी और मृत इंसानों को दोबार जिंदा किया जा सकेगा. (AP File)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश में लोग अपने परिजनों के शव को इस तकनीक से सुरक्षित रखने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं. क्रायोनिक नाम की इस तकनीक में इंसानी शरीर के अंगों को काफी कम तापमान में रखा जाता है. (एक प्रतीकात्मक तस्वीर)
हालांकि क्रायोनिक तकनीक को लेकर अभी सिर्फ दावे ही किए जा रहे हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से कई साल पहले चांद पर जाना भी एक सपने की तरह था, लेकिन मॉर्डन तकनीक से ये सपना भी सच हो गया. वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर आने वाले समय में इक तकनीक को और विकसित किया जाता है तो इंसानों को फिर से जिंदा भी किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीपीआर तकन...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को बच्चों और शिशुओं के शरीर को भी क्रायोनिक तकनीक के जरिए सुरक्षित रखा जा रहा है. वहीं इंसानी स्पर्म को भी संरक्षित कर रखने की कोशिश हो रही है. हालांकि क्रायोनिक तकनीक के जरिए शरीर को संरक्षित कर रखने का खर्च काफी ज्यादा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शरीर में क्रायोनिक तकनीक के जरिए संरक्षित कर रखने में एक करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है.(सांकेतिक फोटो/...
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...