आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव के नतीजे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में अगर जो बाइडन जीते तो वह वाइट हाउस छोड़ देंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बाइडन के इनॉगरेशन (Inauguration) समारोह में आएंगे या नहीं. हालांकि, यह साफ है कि ट्रंप ने अभी भी हार मानी नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलने पर शक जताया और एक बार फिर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए वह कई बार नाराज भी हुए. एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि वह नतीजे क्यों स्वीकार करेंगे तो ट्रंप गुस्साते हुए बोले, मैं यूनाइटेड स्टेट्स का राष्ट्रपति हूं. राष्ट्रपति से इस तरह से कभी बात न करें. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
इस दौरान ट्रंप ने पूरी तरह हार मानने का रुख जाहिर नहीं किया और कानूनी प्रक्रिया अपनाने के संकेत दिए. उन्होंने एक बार फिर वोटिंग मशीन्स में धांधली का आरोप लगाया. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
ट्रंप ने ट्वीट भी किया और बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलना फर्जीवाड़ा बताया. गौरतलब है कि ट्रंप चुनाव के नतीजों को अदालतों में चुनौती देते आए हैं लेकिन किसी केस में उन्हें जीत नहीं मिली है. स्टेट्स ने अपने नतीजे सर्टिफाई करना शुरू कर दिया है और करीब दो हफ्ते में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल कॉलेट राष्टपति के चुनाव के लिए वोट डालने को मिलेगा. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics