Emmanuel Macron Love Story: इमैनुएल मैक्रों को भी 17 साल की उम्र में एक महिला से प्यार हुआ था. उसी वक्त मैक्रों ने सोच लिया था कि कुछ भी हो वो उस महिला को अपना बनाकर रहेंगे. उससे शादी करेंगे. जिंदगी भर उसे अपना बनाकर रखेंगे. ये महिला तीन बच्चों की मां थी.
फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं. राजनीति से इतर मैक्रों की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रहती है. मैंक्रो से 24 साल बड़ी अपनी ड्रामा टीचर ब्रिगिट मैक्रों से शादी की है. ब्रिगिट मैक्रों की पहली शादी से तीन बच्चे भी है.
ब्रिगिट मैक्रों की दोस्त और फ्रेंच पत्रकार गेल चकलॉफ ने एक किताब में बताया है कि कैसे राष्ट्रपति अपनी पत्नी से बिना बात किए डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते हैं. किताब में यह भी दावा किया गया है कि ब्रिगिट मैक्रों से राष्ट्रपति अपना सारा कामकाज डिस्कस करते हैं और दोनों कोई काम एक-दूसरे की जानकारी के बिना नहीं करते हैं.
ब्रिगिट मैक्रों की लिटरेचर टीचर थीं. मैक्रों को अपनी ही टीचर से प्यार हो गया था. इससे भी दिलचस्प बात वो टीचर तीन बच्चों की मां थी. मैंक्रो से 24 साल बड़ी थी. कहानी फिल्मी जरूर है लेकिन सच है. उस वक्त मैंक्रो की क्लास में ब्रिगिट की बेटी भी पढ़ती थी. दोनों अच्छे दोस्त थे. दोनों की जोड़ी भी जमती थी. दोनों को एक साथ देखकर लोगों को लगता था यही दोनों प्रेमी है. लेकिन किसी को क्या पता कि मैंक...
….फिर जैसा कि हर फिल्म में होता है मैंक्रो के माता-पिता ने उसे अपनी कथित प्रेमिका से अलग करके कहीं दूर भेज दिया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वक्त ने दो दिलों को एक बार फिर मिलाया. ब्रिगिट ने तलाक ले लिया और पेरिस में मैक्रों से फिर मिलीं.
बस फिर क्या था. दोनों मिले. प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने 2007 में शादी कर ली, और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. शादी के वक्त मैक्रों की उम्र 29 साल और ब्रिगेट 53 साल की थी. ब्रिगिट ने मैंक्रो के बारे में बताया – शादी के लिए मुझे तैयार करने में इमैनुएल ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखायी. उन्होंने धीरे-धीरे मुझे राजी किया. दोनों ने वर्ष 2007 में शादी की. फिलहाल, दोनों साथ में हैं. इस कपल का कोई बच...
वक्त के हर उतार चढ़ाव में ब्रिगिट ने हमेशा मैंक्रो का साथ दिया. साय की तरह हमेशा उसके साथ रही. एक साथी की तरह चुनाव के दौरान भी उनके साथ खड़ी रहीं. मैक्रों अक्सर अपनी पत्नी को अपना बौद्धिक जीवनसाथी और विश्वासपात्र बताते हैं. वह कहते हैं कि अगर वह खुश रहेंगे तो बेहतर शासन कर पाएंगे और इसके जरूरी है कि ब्रिगिट उनके पास हों.
फ्रेंच पत्रकार गेल चकलॉफ ने बताया है कि दोनों ने अपना शेड्यूल शेयर कर रखा है. मैक्रों और ब्रिगिट को हर घड़ी दूसरे के बारे में पता रहता है. कई बार दोनों नींद में होते हैं लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बात जरूर करते हैं. यहां तक कि कई बार इमैनुएल का स्टाफ उनसे बात मनवाने के लिए ब्रिगिट के पास जाता है.
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां