कुछ लोगों के शौक बहुत अजीब होते हैं. ऐसे में अगर कोई अजगर और कोबरा (Cobra) जैसे खतरनाक सांपों सहित 400 खूंखार जानवर घर में ही पालने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. यकीनन आप उस शख्स को पागल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इस शख्स को जंगली जानवरों (Wild Animals) से इतना प्यार है कि उसने 400 खतरनाक जानवरों को घर में पाल लिया. इस शख्स का नाम है फिलिप जिलेट. 67 साल के फिलिप जिलेट फ्रांस के नानटेस में रहते हैं. उनके घर में आपके कहीं भी खतरनाक कोबरा या अजगर घूमते मिल जाएंगे. यही नहीं मगरमच्छ भी घर के किसी कोने में आपको दिखाई दे सकता है. (फोटो सौ. फेसबुक)
फिलिप कहते हैं, "हम इन जानवरों को समझ नहीं पाते, इसलिए इनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं. हमें लगता है कि ये हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं, मगर जब हम इन्हें समझने लगेंगे तो खुद आवाज देकर बुलाएंगे.” बता दें कि जिलेट ने अपने दो घड़ियालों के नाम ऐली और गेटर रखे हैं. इन्हें चमड़े बनाने वाले फार्म से बचाया गया था. जिलेट का दावा है कि उनके पास इन जीवों को घर पर रखने के लिए जरूरी परमिट भी है. (फोटो सौ. फेसबुक)
PHOTOS: भगवान श्रीकृष्ण ने इस आश्रम में सीखी थीं 64 कलाएं, बलराम-सुदामा के साथ की थी पढ़ाई
PHOTOS: PM मोदी की सुरक्षा में खास देसी कुत्ते, 50 किमी की रफ्तार से 3 किमी दूर तक करते हैं शिकार
कैसे संभाला करते थे विशालकाय डायनासोर अपना शरीर
PICS: अनुष्का शर्मा ने सफेद शॉर्ट ड्रेस में शेयर कीं तस्वीरें, फैंस ही नहीं... सेलेब्स ने भी जमकर की तारीफ