आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक से महज़ 40 किलोमीटर (25 मील) की दूरी पर शुक्रवार को ज्वालामुखी फट गया. जिससे आसमान में काफी ऊंचाई तक लपटें जाती दिखी. (AFP)
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी में विस्फोट से भारी तबाही मची है. रात 9.45 बजे हुए विस्फोट के बाद आस पास के इलाकों को पहले ही खाली करा लिया गया था.इस बात की आशंका पहले सी ही जाहिर की जा रही थी कि यह ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है. (afp)
विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें इसकी तबाही को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने लोगों को यहां से दूर रहने को कहा (afp)
समाचार लिखे जाने तक इस विस्फोट से जान माल के नुकसान की सूचना नहीं थी. बताया गया कि सुरक्षाकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. (afp)
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह ज्वालामुखी 900 सालों से सुसुप्त था. अब इसमें विस्फोट हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तो उससे धुंआ या गुबार नहीं निकला. बल्कि सीधे लावा ही बाहर आया. (afp)