गोहरदश्त के कारज की एक सड़क पर मार्च करते हुए लड़कियों के एक समूह ने, "नारी, जीवन, स्वतंत्रता" का नारा लगाया. बोर्स एंड बाजार समाचार और विश्लेषण वेबसाइट के एस्फांदयार बाटमंगलीज ने छात्राओं के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा, "ये वास्तव में असाधारण दृश्य है. अगर इन विरोधों से कुछ हासिल करने जा रहे हैं, तो यह स्कूली छात्राओं की वजह से होगा," (फोटो-twitter वीडियो ग्रैब)
22 वर्षीय महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत का विरोध ईरान सहित दुनिया भर में हो रहा है. सोमवार को इस प्रदर्शन का हिस्सा ईरानी स्कूली छात्राएं बनीं. वे स्कूल से वॉकआउट करके, अपना हिजाब उतार कर सड़कों पर उतर आयीं. उन्होंने शासन और प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने सर्वोच्च नेता के खिलाफ भी नारे लगाए. (फोटो-twitter)
एक ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में स्कूली छात्राओं को कक्षाओं को खाली करते हुए देखा जा सकता. ये छात्राएं विरोध प्रदर्शनों का समर्थन कर रही हैं. ये छात्राएं ईरान के कराज के एक स्कूल की हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अपने-अपने हिजाब उतार कर, "तनाशाह की मौत हो जाए" जैसे नारा लगाए. (फोटो-twitter/@Shayan86)
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब