हॉलीवुड के मशूहर एक्टर जॉनी डेप इन दिनों बेहद चर्चा में हैं. जॉनी ने अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया हुआ, जिसकी सुनवाई वर्जीनिया कोर्ट में हो रही है. एक्टर की तरफ से वकील केमिली वास्केज अदालत में पैरवी कर रही हैं. इसी दरम्यान इंटरनेट पर जॉनी और केमिली के रिलेशनशिप और डेटिंग की चर्चा चल रही है. (फोटो आभार AFP)
जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि वाशिंगटन पोस्ट के लिए उन्होंने 2018 में एक आर्टिकल लिखा था, जिससे उनका करियर खराब हो गया. आर्टिकल में, एम्बर ने घरेलू दुर्व्यवहार से बचने के बारे में बात की थी लेकिन जॉनी का नाम नहीं लिया था. जॉनी का मानना है कि इस आर्टिकल के बाद उनका करियर बर्बाद होने लगा था. (फोटो आभार AFP)
2020 के बाद पहली बार चीन से बाहर निकले शी जिनपिंग, हांगकांग में मनाएंगे जश्न
Zoya Khan PICS: खेसारी लाल संग मांग में सिंदूर लगाए सुहागन बनीं दिखीं एक्ट्रेस जोया खान! यूजर ने दी बधाई
स्पेस में दिखा ऐसा सूर्य ग्रहण, चांद ने ढक लिया आधे से ज्यादा सूरज
Jagannath Rath Yatra 2022: लाखों श्रद्धालु पुरीधाम पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जगन्नाथ रथ यात्रा आज से