जापान में बुधवार की रात से भारी बर्फबारी के चलते हाईवे पर बहुत लंबा जाम लग गया. यह जाम करीब 15 किलोमीटर लंबा था. सड़कों पर गाड़ियों का काफिला काफी देर तक फंसा रहा. यहां सड़कों पर रात में 1,000 से ज्यादा लोग कई घंटों तक हाईवे पर फंसे रहे और वे भूख और प्यास से बेहाल हो रहे थे. फोटो:AP
जापानी की राजधानी टोक्यो की ओर जाने वाली सड़क कानेत्सु एक्सप्रेसवे पर जाम बुधवार की रात से लगना शुरू हुआ था. जाम शुक्रवार की दोपहर तक लगा रहा. यातायात विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ट्रैफिक डावर्ट करके कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में सफलता पाई. फोटो:AP
जापान में बुधवार को हुई बर्फबारी के दौरान एक कार हाईवे के बीच जमी हुई बर्फ में फंस गई. इसके बाद धीरे-धीरे सड़कों पर गाड़ियों का कारवां बढ़ता चल गया और कुछ ही घंटों में वहां सैकड़ों गाड़ियां फंसती चली गईं. कुछ इलाके में गाड़ियां रेंगती हुईं आगे बढ़ रही थी. फोटो: AP
जाम का यह सिलसिला शुक्रवार तक चलता रहा. टोक्यो से बाहर निकले वाली सड़क तो क्लियर हो गई थी लेकिन दूसरी शहरों से टोक्यो आने वाली सड़कों पर जाम का सिलसिला तीसरे दिन भी बना रहा. शुक्रवार की दोपहर तक इन सड़कों पर 1,000 कारें फंसी रहीं. फोटो:AP