अगर आप फ्रोजन फूड (Frozen food packaging) के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. फ्रोजन फूड से कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने का खतरा है. चाइनीज सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. सीडीसी की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि उन्हें फ्रोजन फूड पैकेजिंग (पैकेट में बंद रेफ्रिजेरेटेड फूड) पर एक्टिव कोरोना वायरस मिला है. ये दुनिया का पहला मौका है जब किसी फूड पैकेट पर एक्टिव कोरोना वायरस मिला है. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
क्विंगदाओ शहर में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक क्लस्टर सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच कराई लेकिन ऐसा कोई नया क्लस्टर नहीं पाया गया. जुलाई में चीन ने फ्रोजन झींगे के आयात पर अस्थाई रोक लगा दी थी क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
सीडीसी ने कहा कि उसे क्विंगदाओ में आयातित कॉड मछली के पैकेट के बाहर जीवित वायरस मिला. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने सीडीसी के बयान के हवाले से खबर दी है कि शहर में हाल ही में संक्रमण सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ. उससे यह साबित हो गया कि जीवित कोरोना वायरस से संक्रमित डिब्बों के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है. हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि ये पैकेट किस देश से आए थे. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
एजेंसी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि चीन के बाजार में कोल्ड-चेन फूड सर्कुलेटिंग का जोखिम कोरोना वायरस से दूषित हो रहा है. बता दें कि 15 सितंबर तक देश के 24 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 20 लाख 98 हजार नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिसमें 670,000 कोल्ड-चेन फूड या फूड पैकेजिंग से लिया गया था. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
मलाइका अरोड़ा पेरिस में मनाएंगी BF अर्जुन कपूर का बर्थडे, वेकेशन से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक ड्रेस में लूटा फैंस का दिल, शेयर की स्टनिंग PICS
IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने कहा- युवाओं को मौके देंगे, लेकिन प्लेइंग-11 को कमजोर करने की शर्त पर नहीं
जौनपुर की इन ऐतिहासिक इमारतों के मुरीद हुए फ्रांस के राजदूत इमैनुवएल लेनेन- देखें फोटो