Turkey-Syria Earthquake: भूकंप के बाद मलबे में बदली जिंदगी! जीवन के अवशेष ढूंढते लोग... सालों साल जेहन में जिंदा रहेंगी डरावनी तस्वीरें

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) की सीमा के पास आए भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके के बाद दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 4,300 से ऊपर हो गई है. सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. इस भूकंप ने तुर्की में तबाही ला दी है. हर तरफ चीख पुकार मची हुई है. तुर्की और सीरिया में बचावकर्मियों ने मंगलवार की सर्द रात में अपने नंगे हाथों से खुदाई की और भूकंप में गिरे हजारों भवनों के मलबे के बीच जीवित बचे लोगों की तलाश की.

First Published: