Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS

तुर्किये (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी है. बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से लोगों को निकालने का काम जारी है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,900 के पार चला गया है. हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढने और निकालने के लिए बचावकर्मी लगे हुए हैं. अकेले तुर्की में कम से कम 5,894 लोगों ने जान गंवाई है और 34,810 अन्य घायल हुए हैं. लेकिन सवाल है कि भूकंप आने के बाद कई बार झटके क्यों महसूस हुए. साथ ही यह भूकंप इतना विनाशकारी क्यों था. आइए जानते हैं इस तबाही के पीछे की असल वजह.

First Published: