पांच दिनों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात स्वीडन पहुंचे. (image credit: AP)
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन खुद एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री की अगुआई के लिए मौजूद थे. स्वीडन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि वहां के प्रधानमंत्री ने प्रॉटोकॉल तोड़ किसी राष्ट्राध्यक्ष का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. (image credit: PTI)
मोदी स्वीडन का दौरा ख़त्म कर ब्रिटेन भी जाएंगे. यहां वो राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन सिर्फ मोदी को लिमोजिन कार से सफर की इजाज़त दी गई है. (image credit: AP)
नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन से मिले. साझा बयान के दौरान मोदी ने कहा, 'स्वीडन मेक इन इंडिया कार्यक्रम में हमारा मजबूत साझेदार है. मुंबई में 2016 में हुई समिट में स्वीडिश प्रधानमंत्री ने बड़े दल का नेतृत्व किया था.' स्टीफन लॉवेन ने कहा, 'विकास, खुशहाली और नवाचार को लेकर भारत सरकार के फोकस की हम तारीफ करते है.' (image credit: AP)
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन के साथ भारतीय मूल के बच्चों के साथ मिले. (image credit: ANI)
भारत और स्वीडन का झंडा हाथ में लिए बच्चों ने नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन के साथ फोटो खिंचवाए. (image credit: ANI)
स्वीडन पहुंचने के बाद पीएम मोदी स्टॉकहोम में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. यह 30 सालों में पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्वीडन गया हो. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सन 1988 में स्वीडन पहुंचे थे. (image credit: ANI)
राजधानी स्टॉकहोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन के साथ वक्त बिताते हुए. (image credit: ANI)
राजधानी स्टॉकहोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉवेन आपस में बाते करते देखे जा सकते हैं. (image credit: ANI)
भारत का वो कानून जिसे हटाने की सालों से हो रही है सिफारिश, जानें क्या है AFSPA
नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम का हिट फॉर्मूला, हर घंटे कमा सकते हैं 2 हजार रुपए!
मोदी के Digital India से इनको हुआ बड़ा मुनाफा, आप भी घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई!
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका सफर कभी भुलाए न भूले...