नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के पास एक गांव में भूस्खलन में कई घर के जमींदोज हो जाने के चलते उनके मलबों के नीचे कई लोग दब गए. पुलिस ने रविवार को बताया कि रेस्क्यू टीम अबतक मलबों के नीचे से सात शवों को निकाल चुकी है. इन सात लोगों में से एक दो साल की मृत बच्ची को पिता के शव के साथ मलबों के नीचे से निकाला जा चुका है. फोटो: AP
भूस्खलन की घटना बुधवार को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से करीब 25 किलोमीटर दूर अस्क गांव में घटी. यहां अचानक से कीचड़ की बौछार होने लगी और जिसके मलबों के नीचे कई घर दब गए. पुलिस का कहना है कि अभी लोगों को बचाने का प्रयास जारी है और संभव है कि अभी कुछ जीवित लोगों को भी मलबों के नीचे से निकाला जा सके. फोटो: AP
रेस्क्यू टीम के प्रमुख गोरान सिवर्सन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोगों को बचाने के लिए बहुत जद्दोजहद कर रहे हैं. हम भूस्खलन के चलते पैदा हुए अवसाद से बाहर निकलने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फोटो: AP
गोरान ने कहा कि मलबों को हटाने के काम में पांच टीम एक ही समय में लगी हुई हैं. वे सभी जोखिम लेकर इस काम को अंजाम देने में लगे हुए हुए हैं और इसके बावजूद हमें अच्छे परिणाम अभी तक नहीं मिल पाए हैं. फोटो: AP
पुलिस ने भूस्खलन में लापता लोगों की एक सूची जारी की है जिसमें 10 लोग के नाम शामिल हैं. इस सूची में एक दो साल का और एक 13 साल का बच्चे का नाम भी शामिल है. अभी तक पांच लोगों को मलबे के नीचे से जिंदा निकाला जा सका है. इनकी पहचान कर ली गई है. फोटो: AP
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?